अग्निपथ योजना के भारी विरोध के बीच केंद्र सरकार ने शुरू की मामला 'सुलझाने' की पहल

सेना के वरिष्‍ठ अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा, "सेना एक अधिसूचना जारी करके दो दिनों के अंदर भर्ती के लिए प्रक्रिया प्रारंभ करेगी,

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
नई दिल्‍ली:

Protest against Agnipath Scheme: अग्निपथ योजना के अंतर्गत संशोधित आयु सीमा के साथ भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का ऐलान शुक्रवार को किया गया. उम्‍मीद है कि सशस्‍त्र बलों की नई योजना से देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शन का असर कम करने में सरकार को मदद मिलेगी. सेना के वरिष्‍ठ अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा, "सेना एक अधिसूचना जारी करके दो दिनों के अंदर भर्ती के लिए प्रक्रिया प्रारंभ करेगी, इसके बाद भर्ती अभियान का विवरण दिया जाएगा. " न्‍यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि सेना ने अग्निपथ योजना के तहत दिसंबर माह तक रंगरूटों का प्रशिक्षण शुरू करने का लक्ष्‍य है. 

सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे (Army chief General Manoj Pande)ने न्‍यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, "जहां तक अग्निवीरों को भर्ती प्रशिक्षण केंद्रों (recruitment training centres)"भेजने का सवाल है, अग्निवीरों की ट्रेनिंग दिसंबर 2022 में शुरू होगी. एक्टिव सर्विस (सक्रिय सेवा) वर्ष 2023 के मध्‍य में शुरू होगी. उधर, वायुसेना जिसने अपनी सारी भर्तियां अग्निपथ कार्यक्रम के अंतर्गत करने का ऐलान किया है, ने कहा है कि वह अगले शुक्रवार से इस बारे में प्रक्रिया शुरू कर देगी. भारतीय वायुसेना के प्रमुख वीआर चौधरी ने पीटीआई को बताया, "यह दबाव (नई आयुसीमा संबंधी) युवाओं के एक बड़े वर्ग को अग्निवीर के लिए नामांकन करने में मददगार साबत होगा. एयरफोर्स के लिए चयन की प्रक्रिया 24 जून से प्रारंभ होगी."  गौरतलब है कि वायुसेना प्रमुख ने छह  अग्रिम ठिकानों (forward bases) का दौरा  कर सैनिकों को संबोधित कर योजना का  ब्‍यौरा दिया. 

यह घोषणाएं ऐसे समय पर आइ हैं जब अग्निपथ योजना के विरोध में देश के कई राज्‍यों में प्रदर्शन हो रहे हैं.  इस दौरान तेलंगाना में एक 19 वर्षीय युवा को जान गंवानी पड़ी है. प्रदर्शन के दौरान करीब एक दर्जन ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया गया जबकि कइ रेलवे स्‍टेशनों पर तोड़फोड़ की गई. प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर भी उपद्रव करते हुए हाईवे को जाम किया जिससे आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ. 

Advertisement

* केंद्र के पास अब बस हिटलर जैसे गैस चैंबर की कमी है : शिवसेना का वार
* चार योजनाओं के सहारे पीएम पर वार, राहुल बोले- देश की जनता क्या चाहती है मोदी जी नहीं समझते
* Presidential Polls: देश में बढ़ रहे हैं कोविड के मामले, एक दिन में 12,847 नए केस सामने आए

Advertisement

अग्निपथ योजना के विरोध में ट्रेन को लगाई आग, पुलिस ने धक्‍का देकर अन्‍य कोचों को किया अलग

Advertisement
Featured Video Of The Day
YouTuber Jyoti Malhotra Arrested:यूट्यूबर ज्योति का केक वाले PAK एजेंट से क्या कनेक्शन? | NDTV India
Topics mentioned in this article