आज से 22 साल पहले मध्य प्रदेश से अलग होकर अस्तित्व में आए छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Assembly Elections 2023) राज्य के उत्तर क्षेत्र में मौजूद है सरगुजा जिला, जहां बसा है अम्बिकापुर विधानसभा क्षेत्र, जो अनारक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 226012 मतदाता थे, और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार टी.एस. बाबा (ई) को 100439 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि बीजेपी उम्मीदवार अनुराग सिंह देव को 60815 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 39624 वोटों से चुनाव हार गए थे.
इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में अम्बिकापुर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार टी.एस. बाबा ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 84668 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार अनुराग सिंह देव को 65110 वोट मिल पाए थे, और वह 19558 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.
इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में अम्बिकापुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार टी.एस. बाबा को कुल 56043 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि बीजेपी प्रत्याशी अनुराग सिंह देव दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 55063 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 980 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.