उद्योगपति मुकेश अंबानी बने नाना, बेटी ईशा ने दिया जुड़वां बच्चों को जन्म

अंबानी परिवार और पीरामल परिवार की ओर से जारी सूचना में ये बताया गया है कि ईशा अंबानी ने 19 नवंबर 2022 को जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है जिसमें एक बेटा और एक बेटी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अंबानी परिवार ने लोगों के साथ साझा की खुशियां
नई दिल्ली:

देश के जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी नाना बन गए हैं. उनकी बेटी ईशा ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है. अंबानी परिवार और पीरामल परिवार की ओर से जारी सूचना में ये बताया गया है कि ईशा अंबानी ने 19 नवंबर 2022 को जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है जिसमें एक बेटा और एक बेटी है. अंबानी परिवार ने लोगों के साथ इस खुशी को साझा करने के लिए प्रेस रिलीज भी जारी की है.

प्रेस रिलीज में बताया गया है कि हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे बच्चों ईशा और आनंद को 19 नवंबर 2022 को भगवान ने जुड़वां बच्चों का आशीर्वाद दिया है. ईशा और बच्चे, बच्ची आदिया और बच्चा लड़का कृष्णा अच्छे हैं. हम आदिया, कृष्णा, ईशा और आनंद के लिए उनके जीवन के इस सबसे महत्वपूर्ण चरण में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं.

रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और उद्योगपति अजय पीरामल और स्वाति पीरामल के बेटे आनंद पीरामल की शादी 2018 में हुई थी.

ये भी पढ़ें : ‘‘जब वोट मांगने की बात आती है तो..." : राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' में मेधा पाटकर के पहुंचने पर PM मोदी

ये भी पढ़ें : "बीजेपी खुलेआम शिवाजी महाराज का अपमान कर रही है": संजय राउत का एकनाथ शिंदे पर निशाना

Featured Video Of The Day
Diwali पर कहां मिल रही 1 लाख की मिठाई? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Festival 2025