मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर एंटीलिया के पास विस्फोटक मिलने के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक और लक्जरी कार लैंडक्रूजर को जब्त किया है. जांच एजेंसी को शक है कि इस कार का इस्तेमाल भी इस केस में हुआ है. NIA ने इस मामले में और अधिक जानकारी देने से इनकार करते हुए कहा है कि केस को सुलझाने के लिए जो जरूरी है वह किया जा रहा है. इससे पहले, NIA को मंगलवार को बड़ी सफलता मिली थी, उसने एक मर्सिडीज़ कार जब्त की थी, जिसमें केस से जुड़े अहम सुराग मिले हैं. जांच एजेंसी ने इस कार से सचिन वाजे का संबंध भी साफ कर दिया है.
जांच एजेंसी के अनुसार, मुकेश अंबानी के घर के बाहर CCTV में दिख रहा शख्स पुलिस अधिकारी ही : रिपोर्ट
अंबानी के मुंबई स्थित निवास एंटीलिया के पास विस्फोटक से लदी SUV लावारिस हालत में पाए जाने के मामले में NIA ने पिछले सप्ताह पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को गिरफ्तार किया था.मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे को इस मामले में कथित भूमिका के चलते 13 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. वह मुंबई पुलिस की अपराध शाखा की अपराध खुफिया इकाई से संबद्ध थे.
सचिन वाजे के पास कैश गिनने की मशीन मिलना, दाल में कुछ काला जरूर है : एंटीलिया केस पर बीजेपी
गौरतलब है कि प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक मिलने के मामले से ‘निपटने'' को लेकर उद्धव ठाकरे की महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) को काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. इन आलोचनाओं के बीच मुंबई पुलिस के आयुक्त परमबीर सिंह का बुधवार को तबादला कर दिया. राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बुधवार को जानकारी दी कि महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हेमंत नगराले, सिंह की जगह मुंबई पुलिस के नए आयुक्त होंगे. सिंह का राज्य के होमगार्ड विभाग में तबादला कर दिया गया है.