एंटीलिया केस में एक और लग्जरी कार की एंट्री, NIA के हाथ लगी काले रंग की ऑडी कार

सवाल यह है कि इतनी महंगी कारें मुम्बई पुलिस के एक एपीआई सचिन वाजे के पास कैसे आई? और इतनी कारों का इस्तेमाल किस लिए किया गया? 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
एंटीलिया मामले में जांच के दायरे में आयी ये 8वीं कार
मुंबई:

देश के दिग्गज उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर एंटीलिया के पास झूठी आतंकी साजिश रचने की कहानी में अब एक और लक्जरी कार की एंट्री हुई. जांच एजेंसी NIA को वसई से काले रंग की एक ऑडी कार मिली है. NIA सूत्रों के मुताबिक, अभी इस कार के साजिश में इस्तेमाल की जांच की जा रही है. एंटीलिया मामले में इससे पहले भी कई गाड़ियां सामने आ चुकी हैं.

झूठी आतंकी साजिश रचने के आरोप में एपीआई सचिन वाजे (Sachin Vaze) की गिरफ्तारी के बाद भी एक तरफ जहां पूरे मामले की मिस्ट्री अभी बनी हुई है. वहीं इस पूरी साजिश में लक्जरी कारों के इस्तेमाल की भी एक मिस्ट्री है. इस मामले में जांच के दायरे में आयी ये 8वीं कार है. 

सबसे पहले संदिग्ध तौर पर पार्क स्कोर्पियो, फिर उसके पीछे चलने वाली सरकारी गाड़ी इनोवा. उसके बाद 2 मर्सिडीज, एक लैंड क्रूजर, एक वॉल्वो और एक मित्सुबिशी सहित 7 महंगी कारें पहले से ही जांच के दायरे में है. अब ये 8 वीं कार की एंट्री भी हो गई है. 

सवाल यह है कि इतनी महंगी कारें मुम्बई पुलिस के एक एपीआई सचिन वाजे के पास कैसे आई? और इतनी कारों का इस्तेमाल किस लिए किया गया? 

वीडियो: मीठी नदी से मिला लैपटॉप और प्रिंटर सचिन वाजे का है, NIA के हाथ अहम सबूत

Featured Video Of The Day
Delhi Election में अब 'मिडिल क्लास' का दिल जीतने का दांव, AAP ने केंद्र के सामने रखीं 7 मांगे
Topics mentioned in this article