देश के दिग्गज उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर एंटीलिया के पास झूठी आतंकी साजिश रचने की कहानी में अब एक और लक्जरी कार की एंट्री हुई. जांच एजेंसी NIA को वसई से काले रंग की एक ऑडी कार मिली है. NIA सूत्रों के मुताबिक, अभी इस कार के साजिश में इस्तेमाल की जांच की जा रही है. एंटीलिया मामले में इससे पहले भी कई गाड़ियां सामने आ चुकी हैं.
झूठी आतंकी साजिश रचने के आरोप में एपीआई सचिन वाजे (Sachin Vaze) की गिरफ्तारी के बाद भी एक तरफ जहां पूरे मामले की मिस्ट्री अभी बनी हुई है. वहीं इस पूरी साजिश में लक्जरी कारों के इस्तेमाल की भी एक मिस्ट्री है. इस मामले में जांच के दायरे में आयी ये 8वीं कार है.
सबसे पहले संदिग्ध तौर पर पार्क स्कोर्पियो, फिर उसके पीछे चलने वाली सरकारी गाड़ी इनोवा. उसके बाद 2 मर्सिडीज, एक लैंड क्रूजर, एक वॉल्वो और एक मित्सुबिशी सहित 7 महंगी कारें पहले से ही जांच के दायरे में है. अब ये 8 वीं कार की एंट्री भी हो गई है.
सवाल यह है कि इतनी महंगी कारें मुम्बई पुलिस के एक एपीआई सचिन वाजे के पास कैसे आई? और इतनी कारों का इस्तेमाल किस लिए किया गया?
वीडियो: मीठी नदी से मिला लैपटॉप और प्रिंटर सचिन वाजे का है, NIA के हाथ अहम सबूत