नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष (Punjab Congress President) पद छोड़ने पर पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा, ' "मैंने पहले ही कहा था कि वह इस सीमाई राज्य के लिए सही व्यक्ति नहीं हैं..."
बता दें कि हाल ही में काफी उठापटक के बाद कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नियुक्त किए गए पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने एक आकस्मिक घटनाक्रम में मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी भी लिखी है. बताया जा रहा है कि हाल ही में राज्य में हुए मंत्रिमंडल विस्तार में कुछ लोगों को शामिल किए जाने से वो खुश नहीं थे.
पंजाब चुनाव से कुछ महीने पहले इस इस्तीफे ने कांग्रेस नेतृत्व को झकझोर दिया है और इसे एक बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि गांधी परिवार को सिद्धू को पंजाब कांग्रेस प्रमुख के रूप में नियुक्त करने के बारे में चेतावनी दी गई थी. यह प्रियंका गांधी वाड्रा थीं जिन्होंने तमाम विरोध के बावजूद सिद्धू को आगे बढ़ाया था.
दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने भी सिद्धू के इस्तीफे पर टिप्पणी करते हुए उन्हें दलित विरोधी बताया है. आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'इससे यह पता चलता है कि सिद्धू दलित विरोधी हैं, एक गरीब मां के बेटे का मुख्यमंत्री बनना बर्दाश्त नहीं कर सके.'
गौरतलब है कि पंजाब में सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच लंबे अर्से से खींचतान चली आ रही है. पार्टी आलाकमान की तमाम कोशिशों के बाद कुछ समय पहले दोनों के बीच समझौता होता हुआ नजर आया था लेकिन बाद में कैप्टन ने मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़कर बता दिया था कि वो सिद्धू के साथ किसी भी तरह के समझौते के मूड में नहीं हैं.