पुष्पा 2 स्टार अल्लू अर्जुन गिरफ्तार कर लिए गए हैं. 'पुष्पा 2: द रूल' फिल्म के प्रीमियर शो के दौरान हैदराबाद के एक सिनेमाघर में दम घुटने से महिला की मौत के संबंध में फिल्म के अभिनेता अल्लू अर्जुन और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इसी मामले में पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी की है. अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उन्हें हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन ले गई है. मामले को लेकर एक्टर से यहां पूछताछ की जाएगी. पुलिस ने बताया कि मरने वाली महिला की पहचान 35 वर्षीय रेवती के रूप में हुई है. महिला के साथ उसके 13 वर्षीय बेटे को भी दम घुटने से परेशानी हुई और अस्पताल में उसका इलाज कराना पड़ा. इसी मामले मेंअल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और सिनेमाघर प्रबंधन के खिलाफ चिक्कड़पल्ली थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 और 118 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया था.
क्या है पूरा मामला
पुलिस की ओर से दिए गए बयान के अनुसार अल्लू अर्जुन अपने निजी सुरक्षाकर्मियों के साथ 4 दिसंबर की रात करीब 9.30 बजे थिएटर पहुंचे. जब सैकड़ों लोग उनकी एक झलक पाने के लिए परिसर में उमड़ पड़े, तो उनकी सुरक्षा टीम ने भीड़ को धक्का देना शुरू कर दिया, जिससे स्थिति और बिगड़ गई. एक्टर और उनकी सुरक्षा टीम भीड़ के साथ थिएटर के निचले बालकनी एरिया में घुस गए. इसमें रेवती और उनके बेटे को घुटन महसूस हुई. पुलिस कर्मियों ने उन्हें लोगों से बाहर निकाला और उनके बेटे को सीपीआर दिया और तुरंत पास के दुर्गाबाई देशमुख अस्पताल में ले जाया गया. बाद में डॉक्टर ने बताया कि महिला की मौत हो गई और बेटे को बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में ले जाने की सलाह दी गई.
पीड़ित परिवार ने की थी शिकायत
अभिनेता अल्लू अर्जुन ने 11 दिसंबर को इस मामले में अपने खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने का अनुरोध करते हुए तेलंगाना उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था. अर्जुन ने प्राथमिकी को रद्द करने का अनुरोध करते हुए याचिका दायर की थी और याचिका के निपटारे तक गिरफ्तारी सहित आगे की सभी कार्यवाही पर रोक लगाने का अनुरोध किया था. उन्हें उम्मीद थी कि उच्च न्यायालय आने वाले दिनों में इस मामले पर सुनवाई करेगा, मगर इससे पहले ही तेलंगाना पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले, अभिनेता ने महिला के परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी.
एक्स पर ये बोले थे अल्लू, Video देखें
कुछ दिनों पहले ही एक्स पर घटना का जिक्र करते हुए वीडियो पोस्ट कर अल्लू अर्जुन ने लिखा था, “संध्या थिएटर में हुई दुखद घटना से बहुत दुखी हूं. इस कठिन समय में परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. मैं उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूं कि वे इस दर्द में अकेले नहीं हैं और मैं व्यक्तिगत रूप से परिवार से मिलूंगा. मैं इस कठिन सफर से गुजरने में उनकी हर संभव सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध हूं.”
कम से कम 5 साल की हो सकती है जेल
भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 के अनुसार दोषी पाये जाने वाले व्यक्ति को कम से कम 5 वर्ष की सजा से लेकर आजीवन कारावास (Life Imprisonment) की सजा से दंडित (Punished) किया जा सकता है. जिसमें दोषी व्यक्ति को अपनी पूरी जिंदगी जेल में ही रहने पड़ सकता है. अदालत द्वारा दोषी पाये जाने वाले व्यक्ति पर जुर्माना (Fine) भी लगा सकती है. जिसमें जुर्माने की राशि अपराध की गंभीरता को देखते हुए तय की जा सकती है.
ये भी पढ़ें-
संदीप दीक्षित क्या ले पाएंगे केजरीवाल से मां का बदला? दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी का ये है प्लान
अतुल सुभाष की क्या है कहानी? सुसाइड नोट की पूरी बात से लेकर जानिए पत्नी ने मौत पर क्या कहा
अतुल सुभाष पर जज हंसते थे... चाचा ने सुनाया वो किस्सा, मौत के बाद पत्नी की मां-भाई फरार?