ऑनलाइन गेमिंग एप के जरिए 58 करोड़ की ठगी का आरोप, पुलिस ने बरामद की 10 करोड़ की नकदी

नागपुर पुलिस आयुक्‍त अमितेश कुमार ने बताया कि पुलिस को एक शख्‍स ने ऑनलाइन गेमिंग एप के जरिए 58 करोड़ रुपये ठगे जाने की शिकायत की थी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
ऑनलाइन गेमिंग एप के जरिए 58 करोड़ की ठगी का आरोप, पुलिस ने बरामद की 10 करोड़ की नकदी
पुलिस ने 10 करोड़ रुपये की नकदी गिनने के लिए मौके पर मशीन मंगवाई.
नागपुर :

महाराष्‍ट्र के नागपुर में ऑनलाइन गेमिंग के जरिए 58 करोड़ रुपये ठगने का मामला सामने आया है. इस मामले में जब नागपुर साइबर पुलिस ने कार्रवाई की तो आरोपी के घर से 10 करोड़ रुपये की नकदी और जेवरात बरामद हुए. इतनी नकदी देखकर पुलिस भी चौंक गई. नकदी गिनने के लिए पुलिस ने मौके पर कैश गिनने वाली मशीन मंगवाई गई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर और क्राइम विभाग की एक स्‍पेशल टीम बनाई है. 

नागपुर पुलिस आयुक्‍त अमितेश कुमार ने बताया कि पुलिस को एक शख्‍स ने ऑनलाइन गेमिंग एप के जरिए 58 करोड़ रुपये ठगे जाने की शिकायत की थी. शिकायतकर्ता के मुताबिक, आरोपी ठग ने एक एप के जरिए ठगी की. शिकायतकर्ता को जब इस बारे में पता चला तो उसने अपने पैसे वापस मांगे. हालांकि आरोपी ने धमकी देनी शुरू कर दी. 

पुलिस के मुताबिक, शिकायत मिलने पर प्राथमिक जांच में तथ्य सही पाए जाने के बाद पुलिस ने गोंदिया में ठग के घर छापा मारा तो उसके घर से 10 करोड़ रुपये की नकदी मिली. जिसके बाद पुलिस ने नोट गिनने की मशीन मंगवाई और इस रकम को गिना. 

Advertisement

अमितेश कुमार ने मीडिया को बताया कि गोंदिया निवासी आरोपी अनंत उर्फ सोंटू नवरतन जैन ने अपने साथियों के साथ मिलकर शिकायतकर्ता को 24 घंटे ऑनलाइन गेमिंग पर सट्टा लगाकर करोड़ों रुपये कमाने का लालच दिया था. उन्‍होंने बताया कि फिलहाल आरोपी सट्टेबाज फरार है. 

नागपुर साइबर पुलिस ने मामले में धारा 420 , 468 , 386 , 120 ( ब ) , 66 (ड) और सूचना तंत्रज्ञान अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. इस मामले की विस्तृत जांच के लिए साइबर और क्राइम विभाग की एक स्पेशल टीम बनाई गई है. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि आरोपी के घर से लगभग 10 करोड़ रुपए नगद , सोने के बिस्किट और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* भोजपुरी कलाकार के साथ गुरुग्राम के होटल में रेप, पुलिस ने दर्ज किया केस
* इंदौर पुलिस का बड़ा एक्शन, चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में 8 थानों में FIR दर्ज
* नोएडा किशोर की घर में हत्या, 25 लाख नकद भी गायब: पुलिस

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gujarat Factory Fire: कैसे लगी ये भीषण आग, जो निगल गई 13 जिंदगियां | Breaking News