भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के अपमान के आऱोपों को लेकर ई कॉमर्स कंपनी अमेजन की मुश्किलें बढ़ गई हैं. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तिरंगे की छवि के साथ जूते सहित कई उत्पाद बेचने के आरोप में अमेजन के मालिक और अधिकारियों के खिलाफ एफआईआई दर्ज करने का निर्देश पुलिस को दिया है.मिश्रा ने कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि तिरंगे का उपयोग ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन द्वारा बेचे जा रहे उत्पादों पर किया जाता है. यह स्वीकार्य नहीं है कि इसे जूतों पर भी इस्तेमाल किया गया.
प्रथम दृष्टया यह राष्ट्रीय ध्वज संहिता का उल्लंघन है. लिहाजा डीजीपी को अमेजन के अधिकारियों और मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है अमेजन को सोशल मीडिया यूजर्स के एक वर्ग के गुस्से का सामना करना पड़ा है क्योंकि इसके कुछ उत्पादों में भारतीय ध्वज की तस्वीरें थीं. कुछ यूजर्स ने कहा कि इस तरह तिरंगे का उपयोग करना उसका अपमान है और यह देश की ध्वज संहिता का उल्लंघन है.
Koo Appअमेजन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म द्वारा अपने उत्पाद की बिक्री के लिए राष्ट्रध्वज के इस्तेमाल का मामला मेरे संज्ञान में आया है। यह असहनीय है कि जूते तक पर इसका उपयोग किया गया है। मैंने डीजीपी को #Amazon के मालिकों/कंपनी पर FIR दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। प्रथम दृष्टया यह मामला ध्वज संहिता का उल्लंघन प्रतीत होता है जो पीड़ाजनक है। राष्ट्र का अपमान किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।- Dr.Narottam Mishra (@drnarottammisra) 25 Jan 2022
हालांकि यह पहली बार नहीं है कि जब मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने पुलिस को अमेजन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है. इससे पहले भी गृहमंत्री ने दो अलग अलग मामलों में अमेजन के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया था.
इससे पहले ऑनलाइन गांजा बिक्री के मामले में भी एमपी में अमेजन पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है. इस केस में पुलिस ने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के जरिये गांजा बेचे जाने के रैकेट का भंडाफोड़ किया था.