जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ अड़े हुए हैं इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील, तीसरे दिन भी रहे हड़ताल पर

विवादों में आए दिल्ली हाई कोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के इलाहाबाद हाई कोर्ट में तबादला करने की सिफारिश के विरोध में वकीलों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रहा. वहीं बार के पदाधिकारी दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. वो तबादले की सिफारिश को रद्द करवाने की कोशिश में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रयागराज:

कैश कांड के आरोपों में घिरे दिल्ली हाई कोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा का मुद्दा गरमाता जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस यशवंत वर्मा का तबादला इलाहाबाद हाईकोर्ट में करने की सिफारिश की है. इलाहाबाद हाईकोर्ट का बार एसोसिएशन इस फैसले का विरोध कर रहा है. फैसले के विरोध में वकील पिछले तीन दिन से हड़ताल पर है. इस वजह से गुरुवार को तीसरे दिन भी इलाहाबाद हाईकोर्ट में न्यायिक ठप रहा है. बार के पदाधिकारी पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. वकीलों का कहना है कि अगर जस्टिस वर्मा का तबादले की सिफारिश को रद्द नहीं किया गया तो वे सोमवार से आक्रामक आंदोलन चलाएंगे. 

वकीलों ने किया प्रदर्शन

इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील गुरुवार को हाईकोर्ट के गेट नंबर तीन पर सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम जस्टिस यशवंत वर्मा के ट्रांसफर की सिफारिश के विरोध में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. वकीलों ने 'यशवंत वर्मा गो बैक' के नारे लगाए. इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के महासचिव विक्रांत पांडेय ने कहा कि हम लगातार जस्टिस यशवंत वर्मा के तबादले का विरोध कर रहे हैं. हम किसी भी हालत में भ्रष्टाचार में लिप्त व्यक्ति को यहां आने नहीं देंगे. विक्रांत पांडेय ने बताया कि वकीलों के एक डेलीगेशन ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कपिल सिब्बल से मुलाकात की. किसी भी कीमत पर जस्टिस यशवंत वर्मा को यहां बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन को हर जगह से समर्थन मिल रहा है. उन्होंने बताया कि कई डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन और देश से कई हाईकोर्ट बार एसोसिएशन भी इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के साथ हैं. 

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल तिवारी पिछले दो दिनों से दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. इस मुलाकात के दौरान फूलपुर संसदीय सीट से बीजेपी सांसद प्रवीण पटेल भी मौजूद थे. सांसद ने भी अपना समर्थन दिया है.तिवारी ने बुधवार को एक प्रतिनिधिमंडल के साथ केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से इस मुद्दे पर मुलाकात की थी.इस मुलाकात के बाद बार को आश्वासन मिला है इसपर सरकार जल्द ही कोई निर्णय ले सकती है.

Advertisement

इलाहाबाद दाखिल नहीं हो पा रहे हैं नए मुकदमे

इलाहाबाद हाईकोर्ट का फोटो आइडेंटिफिकेशन सेंटर बुधवार से बंद है. इससे इलाहाबाद हाईकोर्ट में नए मुकदमे भी दाखिल नहीं हो पा रहे हैं. बार एसोसिएशन ने साफ कर दिया है कि अगर जस्टिस यशवंत वर्मा का तबादला जल्द ही निरस्त नहीं होता है तो सोमवार से बार एसोसिएशन आंदोलन की नई रणनीति बनाएगा. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: SBI ने ATM से बैठे-बैठे कमा लिए 2 हजार करोड़, लेकिन बाकी बैंकों को बड़ा घाटा, जानिए नफा-नुकसान

Advertisement
Featured Video Of The Day
SSC Protest: Abhinay Sir ने बताई Rahul Gandhi वाले वायरल बयान की सच्चाई | NDTV India