केंद्रीय संस्थानों में सभी खाली पद मिशन मोड में भरे जा रहे : सरकार

कार्मिक राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा- देश में रोजगार सृजन के साथ-साथ युवाओं की रोजगार क्षमता में सुधार करना केंद्र सरकार की प्राथमिकता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
केंद्रीय संस्थानों में सभी खाली पद मिशन मोड में भरे जा रहे : सरकार
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ने बुधवार को लोकसभा में बताया कि सरकार के संस्थानों में सभी रिक्त पदों को मिशन मोड में भरा जा रहा है. कार्मिक राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि 'रोजगार मेला' रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की सरकार की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है.

उन्होंने कहा कि देश भर में रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं और नई नियुक्तियों को विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों, केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (सीपीएसयू) और स्वास्थ्य एवं शिक्षा संस्थानों तथा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों सहित स्वायत्त निकायों में शामिल किया जा रहा है.

सिंह ने कहा, ''विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में रिक्त पदों को भरना एक सतत प्रक्रिया है. सभी रिक्त पदों को मिशन मोड में भरा जा रहा है.'' उन्होंने कहा कि देश में रोजगार सृजन के साथ-साथ युवाओं की रोजगार क्षमता में सुधार करना केंद्र सरकार की प्राथमिकता है.

मंत्री ने कहा, ‘‘तदनुसार, भारत सरकार ने व्यापार के अवसरों को प्रोत्साहन देने और रोजगार के अवसरों को बढ़ाने के लिए आत्मनिर्भर भारत पैकेज की घोषणा की.''

Featured Video Of The Day
Asia Cup 2025: खेल जारी रहना चाहिए... भारत-पाक मैच पर बोले Sourav Ganguly | Cricket News
Topics mentioned in this article