विशेष सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, विपक्षी पार्टियों ने की महिला आरक्षण विधेयक लाने की मांग

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सरकार के रवैये से विपक्ष को भ्रम है. हमें कुछ चीजों से वंचित किया जा रहा है. जीरो ऑवर और क्वेश्चन सेशन खत्म किया गया है. ये ठीक नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
विपक्षी दल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

17वीं लोकसभा के 13वें सत्र से पहले केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई. संसद के विशेष सत्र से एक दिन पहले रविवार को बुलाई गई इस बैठक के दौरान बीजू जनता दल (बीजद) और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) समेत कई क्षेत्रीय दलों ने महिला आरक्षण विधेयक को संसद में पेश करने पर जोर दिया.

बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने जानकारी दी कि आज सर्वदलीय बैठक हुई. 34 दल के 51 नेताओं ने इसमें हिस्सा लिया. पांच दिन के लिए सत्र शुरू होने वाला है. सबसे पहले कश्मीर में जो सैनिक शहीद हुए हैं, उनको सबने मिलकर श्रद्धाजंलि दी. उन्होंने कहा कि एजेंडा में चार बिल लिस्टेड है. कुछ बीएसी में पेंडिंग बिल है, कुल 8 बिल है. कई दलों ने अपनी बात रखी है, लेकिन सरकार अपने एजेंडे पर काम करती है.

वहीं उन्होंने बताया कि पहले दिन 75 साल लोकतंत्र पर दोनों सदन में अलग-अलग चर्चा पुराने भवन में होगी. 19 को सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों का संयुक्त कार्यक्रम होगा. वहीं 20 तारीख से नए भवन में रेगुलर सत्र होगा.

संसद के विशेष सत्र को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हमें तो लगता था कि स्पेशल सेशन हो रहा है, लेकिन अब लगता है ये रेगुलर सेशन है. सरकार के रवैये से विपक्ष को भ्रम है. हमें कुछ चीजों से वंचित किया जा रहा है. जीरो ऑवर और क्वेश्चन सेशन खत्म किया गया है. ये ठीक नहीं है. नए भवन में जाएंगे, यहां जाति जनगणना, बेरोजगारी  और महंगाई पर चर्चा होनी चाहिए.

वहीं आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि, केंद्र सरकार ने बताया कि एजेंडे के बारे में बाद में बताया जाएगा. साथ ही विपक्ष के ज़्यादातर सदस्यों ने एक स्वर में मांग की है कि मेरा और राघव चड्डा का निलंबन खत्म किया जाए.

एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि इस सेशन में चार बिल लाने की बात हो रही है. देश में 50 फीसदी महिलाएं हैं. हमने सुझाव दिया है कि इस सत्र में महिला आरक्षण बिल को पास कराया जाए. 19 को नए संसद भवन में सेशन होगा.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा में सदन के उपनेता एवं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, राज्यसभा में सदन के नेता और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सर्वदलीय बैठक में सरकार का प्रतिनिधित्व किया.

Advertisement
बीजद और बीआरएस नेताओं ने कहा कि वे पांच दिवसीय सत्र में महिला आरक्षण विधेयक को पेश करने और पारित कराने पर जोर देंगे.

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, पूर्व प्रधानमंत्री और जद (एस) नेता एच.डी. देवेगौड़ा, द्रमुक सांसद कनिमोझी, तेदेपा के राम मोहन नायडू, तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ'ब्रायन, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, बीजद के सस्मित पात्रा, बीआरएस नेता के. केशव राव, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के वी. विजयसाई रेड्डी, राजद के मनोज झा, जदयू के अनिल हेगड़े और समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव ने बैठक में हिस्सा लिया.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Exit Poll: महायुति करेगी वापसी या MVA को मिलेगी सत्ता? | City Center