सब कुछ ठीक नहीं बिहार BJP में, नीतीश मिश्रा से उलझे नित्यानंद राय

ऐसी ही एक घटना में पार्टी कार्यालय में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा पर बरस पड़े. नित्यानंद ने तो यहां तक कह डाला कि इन लोगों की सौ आदमी जुटाने की औक़ात नहीं हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
बिहार बीजेपी में बवाल, नीतीश मिश्रा से भिड़े नित्यानंद राय
पटना:

बिहार भाजपा (Bihar BJP) में इन दिनो सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा. पार्टी में गुटबाज़ी एक और बढ़ रही है. पार्टी में जहां एक ओर पुराने नेताओं का गुट सुशील मोदी के नेतृत्व में सक्रिय है, वहीं दूसरे गुट का नेतृत्व केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव करते हैं,  जिसमें केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, बिहार भाजपा के अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल और मंत्री राम सूरत राय जैसे लोग शामिल हैं, लेकिन भूपेन्द्र गुट के लोग अब किसी भी विधायक को अपमानित कर देते हैं.

'...जाते ही न हैं जी!'- तेजस्वी यादव की इफ्तार पार्टी में हिस्सा लेने को लेकर बोले नीतीश कुमार

ऐसी ही एक घटना में पार्टी कार्यालय में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा पर बरस पड़े. नित्यानंद ने तो यहां तक कह डाला कि इन लोगों की सौ आदमी जुटाने की औक़ात नहीं हैं.  ये मामला पिछले हफ्ते का है, जब वीर कुंवर सिंह जयंती के कार्यक्रम के आयोजन के सिलसिले में पार्टी कार्यालय में बैठक के दौरान झंझारपुर से विधायक और पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा ने हर विधायक के ज़िम्मे जो लोगों को लाने का कोटा तय किया तो उस पर कुछ व्यावहारिक दिक्कतों का हवाला देते हुए कुछ सुझाव दिए, जिस पर उस बैठक में मौजूद लोगों के अनुसार- केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय उखड़ गये और उन्हें अनाप शनाप बोल दिया.

Advertisement

नित्यानंद ने नीतीश मिश्रा को नकारात्मक सोच का इंसान बताया और बाद में पार्टी दफ़्तर में कहा कि इन लोगों की हैसियत सौ लोगों को भी लाने की नहीं है, हालांकि इस बैठक में उपस्थित बिहार भाजपा के अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल ने बीच बचाव भी किया और नीतीश मिश्रा की बातों को सुनने का आग्रह भी किया, हालांकि नीतीश मिश्रा ने अपने क्षेत्र के लोगों को लेकर जगदीशपुर भी गए, जिसके बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर फ़ोटो भी शेयर किया है.

Advertisement

इससे पूर्व बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने भी पिछले हफ़्ते बोचहा चुनाव के सम्बंध में ट्वीट कर पार्टी के अंदर गुटबाज़ी को हार का एक प्रमुख कारण माना था, लेकिन ये भी सच हैं कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जगदीशपुर के कार्यक्रम के सफलता के लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को मंच से क्रेडिट दिया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections: RJD-Congress में बात बन गई? | Rahul Gandhi | Tejashwi Yadav | Sawaal India Ka
Topics mentioned in this article