महंगाई, बेरोजगारी और की गलत नीतियों के खिलाफ कांग्रेस आज देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रही है. राष्ट्रीय राजधानी से लेकर देश के विभिन्न राज्यों में कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता प्रदर्शन करते दिख रहे हैं. सभी अपने अंदाज में केंद्र सरकार का विरोध कर रहे हैं. इसी क्रम में राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी महंगाई और बेरोजगारी का अनोखे अंदाज में विरोध करते दिखे. मानसून सत्र चालू होने के कारण वे शुक्रवार को राज्यसभा पहुंचे.
हालांकि, इस दौरान वे काले लिबास में दिखे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता काले रंग का कुर्ता पहने राज्यसभा पहुंचे. उन्होंने सिर पर काले रंग की पगड़ी भी बांध रखी थी. उनसे साथ ही अन्य सांसद भी काले रंग के कपड़े में दिखे. इस सांसदों में रंजीत रंजन भी शामिल थीं.
गौरतलब है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने महंगाई, बेरोजगारी और जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर)वृद्धि के खिलाफ शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय से अपना विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया है. पार्टी उसके नेताओं को निशाना बनाने के लिए सरकार द्वारा केंद्रीय जांच एजेंसियों के कथित गलत इस्तेमाल के खिलाफ भी प्रदर्शन कर रही है. प्रदर्शन कर रहे पार्टी के नेताओं, सांसदों के हाथ पर काली पट्टी बंधी नजर आई.
दिल्ली पुलिस ने नई दिल्ली जिले में निषेधाज्ञा लागू होने का हवाला देते हुए कांग्रेस को प्रदर्शन करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था. कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्यों एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की प्रधानमंत्री आवास का ‘घेराव करने' की योजना है. कांग्रेस के लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य संसद भवन से राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकाल रहे हैं.यह भी पढ़ें -
-- महंगाई, बेरोजगारी पर कांग्रेस का देशव्यापी हल्लाबोल, PM हाउस घेरने का ऐलान: 10 बातें
-- श्रीलंका के बंदरगाह की तरफ बढ़ा चीन का जहाज, भारत को सता रही इस बात की चिंता
VIDEO: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला, एक प्रवासी मजदूर की मौत