स्वतंत्रता, लोकतंत्र को बरकरार रखने के लिए सभी नागरिकों को लगातार प्रयासरत रहने की जरूरत : CJI

प्रधान न्यायाधीश ने कहा, ‘‘दुनिया के सभी नागरिकों के लिए यह आवश्यक है कि वे स्वाधीनता, स्वतंत्रता और लोकतंत्र को बनाए रखने और आगे बढ़ाने के लिए अथक प्रयास जारी रखें, जिसके लिए हमारे पूर्वजों ने संघर्ष किया है. यही उनके बलिदान के लिए सर्वश्रेष्ठ श्रद्धांजलि है.’’

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण ने कहा है कि दुनिया के सभी नागरिकों के लिए यह आवश्यक है कि वे स्वाधीनता, स्वतंत्रता और लोकतंत्र को बरकरार रखने और आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत रहें, जिसके लिए ‘‘हमारे पूर्वजों ने संघर्ष किया है.'' न्यायमूर्ति रमण ने अमेरिका के फिलाडेल्फिया में ‘इंडिपेंडेंस हॉल' की यात्रा के बाद यह बात कही.

प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि यह स्मारक मानव सभ्यता में एक निर्णायक क्षण को दर्शाता है और सभी लोकतंत्र उन मूल्यों से प्रेरित हैं, जोकि इस पवित्र स्थान से उत्पन्न हुए हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘यह मानव गरिमा और अस्तित्व की निश्चित गारंटी और वादों का प्रतिनिधित्व करता है. इस ऐतिहासिक हॉल में खड़े होकर, कोई भी उस साहस, भावना और आदर्शों से प्रेरित हो सकता है, जिसने अमेरिका के संस्थापकों को प्रेरित किया और जिनकी गूंज आज भी दुनिया भर में है.''

प्रधान न्यायाधीश ने कहा, ‘‘दुनिया के सभी नागरिकों के लिए यह आवश्यक है कि वे स्वाधीनता, स्वतंत्रता और लोकतंत्र को बनाए रखने और आगे बढ़ाने के लिए अथक प्रयास जारी रखें, जिसके लिए हमारे पूर्वजों ने संघर्ष किया है. यही उनके बलिदान के लिए सर्वश्रेष्ठ श्रद्धांजलि है.''

Featured Video Of The Day
India Attacks Pakistan: पाकिस्तान के जनरल Asim Munir का अब क्या होगा? | Operation Sindoor
Topics mentioned in this article