अलीगढ़ में होली से एक दिन पहले तिरपाल से ढकी गई मस्जिद, जानिए क्या है वजह?

अलीगढ़ (Aligarh) होली से एक दिन पहले शहर की अब्दुल करीम मस्जिद (Abdul Karim Mosque) को काले तिरपाल से ढक दिया गया है. यह पहली बार नहीं हुआ है बल्कि हर साल इस मस्जिद को होगी के एक दिन पहले ढक दिया जाता है.इसके पाीछे के वजह है हम आपको बता रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अति संवेदनशील एरिया में मस्जिद को तिरपाल से ढका
अलीगढ़:

देशभर में होली का त्योहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है और लोग एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर होली खेलते हैं. होली के त्योहार को आपसी भाई-चारे और प्रेम के प्रतीक के रूप में जाना जाता है. दोस्त तो दोस्त गुश्मन भी इस दिन गिले- शिकवे भुलाकर गले मिल जाते हैं. वहीं अलीगढ़ में एक मस्जिद ऐसी भी है, जिसको हर साल होली के एक दिन पहेल काले तिरपाल से ढक दिया जाता है. आखिर एक धार्मिक स्थल को होली पर तिरपाल से क्यों ढका जाता है ? इसके पीछे की वजह आज हम आपको बता रहे हैं. 

इस साल भी अलीगढ़ में एक मस्जिद को रंग से बचाने के लिए होली से पहले तिरपाल से ढक दिया गया है. होली पर पुलिस प्रशासन के निर्देश पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से अलीगढ़ के अति संवेदनशील चौराहे हलवाईयां की अब्दुल करीम मस्जिद को रात के समय तिरपाल से ढक दिया जाता है ताकि होली के समय उस पर रंग न लग सके. पिछले कुछ वर्षों की भांति होली पर संवेदनशील क्षेत्र की मस्जिद को भी रात में तिरपाल से ढक दिया जाता था ताकि कोई होली के कारण मस्जिद पर रंग न फेंके.

मस्जिद के प्रबंधन निकाय से हाजी मोहम्मद इकबाल ने कहा, "प्रशासन के निर्देश पर हम मस्जिद को तिरपाल से ढक देते हैं ताकि कोई भी मस्जिद में रंग या गंदगी न फेंके."  एक निवासी अकील पहलवान ने कहा, "जब से उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार आई है, लगभग 6 से 7 साल से मस्जिद को ढंका जा रहा है. प्रशासन की मदद से हम मस्जिद को ढक देते हैं ताकि कोई रंग न फेंके."होली नजदीक आने के साथ ही त्योहार की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.

ये भी पढ़ें : मेघालय-नागालैंड : PM मोदी की मौजूदगी में शपथ समारोह आज

ये भी पढ़ें : हनुमान की तस्वीर के सामने महिला बॉडीबिल्डर्स के पोज देने पर मचा बवाल, कांग्रेस और BJP आए आमने-सामने

Featured Video Of The Day
PM Modi ने INS Vikrant पर जवानों संग मनाई Deepawali, देखें खास तस्वीरें | Diwali 2025 | diwali