600 करोड़ GST घोटाले का आरोपी अख्तर रसूल गिरफ्तार, दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा गया

अख्तर रसूल को उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वो विदेश भागने की कोशिश कर रहा था. अख्तर रसूल पर GST चोरी, हवाला कारोबार और ड्रग्स से जुड़े नेटवर्क से संबंध होने के गंभीर आरोप हैं.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
इस बड़े रैकेट को लेकर कई एजेंसियां अब जांच में जुट गई हैं.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • राजस्व खुफिया निदेशालय लुधियाना टीम ने मुरादाबाद के कारोबारी अख्तर रसूल को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है
  • अख्तर रसूल पर जीएसटी चोरी, हवाला कारोबार और ड्रग्स से जुड़े नेटवर्क के गंभीर आरोप लगाए गए हैं.
  • डीआरआई ने मुरादाबाद में अख्तर रसूल के कार्यालयों पर छापेमारी कर उसे सील किया था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) लुधियाना की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. मुरादाबाद निवासी कारोबारी अख्तर रसूल को दिल्ली एयरपोर्ट से उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वह विदेश भागने की कोशिश कर रहा था. अख्तर रसूल पर GST चोरी, हवाला कारोबार और ड्रग्स से जुड़े नेटवर्क से संबंध होने के गंभीर आरोप हैं. डीआरआई की टीम ने मुरादाबाद में अख्तर रसूल के दफ्तरों पर छापेमारी कर उन्हें सील कर दिया है. नागफनी थाना क्षेत्र के एस कुमार चौराहे पर स्थित MS Arib Ally Industries और Dollar Impex के दफ्तरों को सील किया गया है.

यह कंपनियां 20 जनवरी, 2017 को रजिस्टर्ड हुई थीं. इन कंपनियों के जरिए 600 करोड़ रुपये के फर्जी बिल बनाकर टैक्स चोरी किए जाने का आरोप है. मुरादाबाद मंडल में सैकड़ों शेल कंपनियों के जरिए हजारों करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी किए जाने की आशंका है. इस बड़े रैकेट को लेकर कई एजेंसियां अब जांच में जुट गई हैं.

Featured Video Of The Day
Maharashtra: Buldhana में नदी के तेज बहाव के बीच फंसा ट्रक, मशक्कत करते लोगों का वीडियो आया सामने