अखिलेश यादव ने सपा, RLD विधायकों के साथ सदन से किया वॉकआउट, पार्टी मुख्यालय तक किया पैदल मार्च

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी विधायकों के साथ मिलकर शुक्रवार को अचानक सदन की कार्यवाही का वॉकआउट कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
विधायकों ने समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय तक पैदल मार्च किया.  
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी विधायकों के साथ मिलकर शुक्रवार को अचानक सदन की कार्यवाही का वॉकआउट कर दिया.  सदन से वाकआउट करने वालों मे  समाजवादी पार्टी के विधायकों के साथ राष्ट्रीय लोक दल के विधायकों भी शामिल थे. इन सभी विधायकों ने समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय तक पैदल मार्च किया.  इसके बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh YAdav) ने पैदल ही पार्टी कार्यालय तक जाने का निर्णय लिया.  अचानक बने इस कार्यक्रम की जानकारी पुलिस प्रशासन को जानकारी मिली तो आनन-फानन में मार्च को सुरक्षा दी गई.  जानकारी के अनुसार सदन की कार्यवाही शुरू होते ही अखिलेश यादव ने कई मुद्दे उठाते हुए सरकार पर निशाना साधा. 

अखिलेश यादव ने कहा कि "बीजेपी सरकार गूंगी- बहरी हो गई है.  युवाओं के पास रोजगार के अवसर नहीं हैं.  गरीब बच्चों को फीस का संकट है.  इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्रों का प्रदर्शन चल रहा है.  कोई सुनवाई नहीं हो रही है.  महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले बढ़े हैं.  एनसीआरबी के आंकड़े बढ़ गए हैं.  आजम खान के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कराए गए हैं. " इसके बाद इन सभी मामलों को लेकर उन्होंने सदन की कार्यवाही का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया. 

अखिलेश यादव ने कहा कि विधानसभा में समाजवादी पार्टी ने जब-जब जनता के मुद्दों महंगाई, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था का मामला उठाया, सरकार ने अनसुना किया. आज भी बीजेपी सरकार का व्यवहार उपेक्षापूर्ण रहा.  प्रदेश में कानून का राज नहीं है.  बीजेपी सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है. आज आम जनता गरीब, किसान, नौजवान की आवाज सुनने वाला कोई नहीं है.  बीजेपी सरकार ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खां साहब के साथ अन्याय और जुल्म की इंतेहा कर दी है. उन्होंने कहा कि   आजम खां साहब का अपमान और उत्पीड़न क्यों किया जा रहा है? उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार राजनीतिक द्वेष भावना से नेताओं और कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमें लगा कर प्रताड़ित कर रही है. प्रदेश में सभी वर्गो के साथ अन्याय और शोषण हो रहा है. समाजवादी पार्टी ने बीजेपी सरकार के रवैये के खिलाफ सदन से वाकआउट किया है. 

अखिलेश यादव ने कहा कि एनसीआरबी (NCRB) के आंकड़ों से स्पष्ट है कि यूपी की कानून व्यवस्था सबसे खराब है.  महिलाओं के साथ सबसे ज्यादा अपराध यूपी में हो रहा है.  महिलाओं के साथ प्रदेश में सबसे ज्यादा उत्पीड़न अन्याय हो रहा है.  लखीमपुर और मुरादाबाद में बहन-बेटियों के साथ हुई घटनाओं की कल्पना नहीं की जा सकती.  हाथरस की घटना आज तक सबको याद है.  अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादियों का बीजेपी के अन्याय और अत्याचार के विरूद्ध संघर्ष सदन से सड़क तक जारी रहेगा.  जनता बीजेपी का हर स्तर पर मुकाबला करने के लिए तैयार है. 




 

Featured Video Of The Day
Mitali Raj On World Cup Win: Mithali Raj ने बताई Team India के जीतने की सबसे बड़ी वजह | IND vs SA
Topics mentioned in this article