चुनाव आयोग का एक साहसिक कदम देश...  कांग्रेस के'वोट चोरी' के आरोपों के बीच अखिलेश यादव ने क्यों कहा ऐसा

अखिलेश यादव ने अपने पोस्ट में कहा है कि चुनाव आयोग को सुधार हीं नहीं, आमूलचूल परिवर्तन की अपरिहार्यता है. आज लोकतंत्र को बचाने का ऐतिहासिक दायित्व उनके कंधों पर है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • SP अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग के सही और साहसिक कदम को भविष्य की पीढ़ियों के लिए महत्वपूर्ण बताया.
  • अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग को नसीहत देते हुए सोशल मीडिया पर सुधार और आमूलचूल परिवर्तन की आवश्यकता पर जोर दिया.
  • उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग पर अवांछित दबाव हो सकते हैं पर लोकतंत्र बचाने का दायित्व उनके कंधों पर है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ:

चुनावों में 'वोट चोरी' के आरोपों के बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि चुनाव आयोग का एक सही और साहसिक कदम देश की अनंत पीढ़ियों का भविष्य और कल्याण सुनिश्चित कर सकता है. उन्होंने चुनाव आयोग को नसीहत देते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट भी किया है. इस पोस्ट में उन्होंने और भी कई बातें लिखी हैं. 

उन्होंने अपने पोस्ट में कहा है कि चुनाव आयोग को सुधार हीं नहीं, आमूलचूल परिवर्तन की अपरिहार्यता है. आज लोकतंत्र को बचाने का ऐतिहासिक दायित्व उनके कंधों पर है. माना उनके ऊपर कई प्रकार के अवांछित दबाव काम कर रहे हैं लेकिन वो ये न समझें कि वो अकेले हैं. जब चुनाव आयोग सही रास्ते पर चल निकलेगा तो करोड़ों भारतवासियों का साथ उसका रक्षा कवच बन जाएगा. सत्य के मार्ग पर चलनेवालों के साथ जनता और जन विश्वास स्वयं चलने लगता है.

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले 'इंडिया' गठबंधन के सांसद SIR और कथित ‘‘वोट चोरी'' के खिलाफ संसद भवन से चुनाव आयोग दफ्तर तक मार्च निकाला था.जब मार्च करते हुए सांसदों को रोका गया था तो सपा प्रमुख अखिलेश यादव बैरिकेडिंग पर चढ़कर कूद गए थे. विपक्ष के इस मार्च में राहुल गांधी, अखिलेश यादव समेत कई विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए थे. 

Featured Video Of The Day
Imran Khan Death Rumor: इमरान की 'हत्या' पर चल गईं गोलियां ! | Syed Suhail | Pak Protest
Topics mentioned in this article