झारखंड में BJP के साथ ही चुनाव लड़ेगी आजसू, अमित शाह से मुलाकात के बाद सुदेश महतो का ऐलान

ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (AJSU) और बीजेपी के बीच गठबंधन पर सहमति बन गयी है. आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए इसका ऐलान किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (AJSU) और बीजेपी में मिलकर चुनाव लड़ने पर सहमति बन गयी है. आजसू नेता और झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के साथ मुलाकात के बाद दिल्ली में इसकी घोषणा की. बताते चलें कि पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी और आजसू का गठबंधन टूट गया था. हालांकि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में दोनों दलों ने मिलकर चुनाव लड़ा था. आजसू नेता सुदेश महतो से जब चंपई सोरेन को लेकर सवाल पूछे गए तो उन्होने कहा कि अगर चंपई सोरेन एनडीए में आते हैं तो गठबंधन को मजबूती मिलेगी. 

2019 के विधानसभा चुनाव में टूट गया था AJSU बीजेपी गठबंधन
साल 2019 के विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर बीजेपी और आजसू में बात नहीं बनी थी. आजसू ने एनडीए से अलग हटकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. आजसू ने 50 से अधिक सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए थे. गठबंधन में टूट का नुकसान बीजेपी और आजसू दोनों ही दलों को उठाना पड़ा था.  भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर होना पड़ा था. 

क्या है आजसू?
आजसू की स्थापना जेएमएम नेता निर्मल महतो ने करवायी थी. यह लंबे समय तक जेएमएम के साथ था . बाद के दिनों में आजसू में कई बार टूट हुए और इसके कई गुट बन गए. साल 2000 के बाद से सुदेश महतो आजसू का नेतृत्व कर रहे हैं. 2007 में उन्होंने पार्टी का पुनर्गठन किया था. सुदेश महतो की पार्टी आजसू कुछ मौकों को छोड़कर साल 2000 से अब तक लगतार एनडीए के साथ रही है.  पार्टी ने हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में राज्य की गिरिडीह सीट जीतने में भी कामयाबी हासिल की थी. आजसू का महतो वोट बैंक पर मजबूत पकड़ माना जाता रहा है. 

Advertisement

कब है झारखंड में चुनाव?
झारखंड में आने वाले कुछ महीनों में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं.  विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों की तरफ से समीकरणों को साधा जा रहा है. गौरतलब है कि जेएमएम नेता चंपई सोरेन भी अगले कुछ दिनों में अपने नये राजनीतिक कदम का खुलासा करने वाले हैं. चर्चा है कि चंपई अपनी नई पार्टी बना सकते हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-:

दिल्ली में चंपई और रांची तक सस्पेंस, झारखंड में पर्दे के आगे-पीछे का सीन समझिए

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News
Topics mentioned in this article