अजित पवार की पहचान कलाई की घड़ी से की गई....विमान क्रैश साइट से NDTV की ग्राउंड रिपोर्ट

महाराष्‍ट्र के उपमुख्‍यमंत्री अजित पवार के प्‍लेन क्रैश की तस्‍वीरें देखकर रोंगटे खड़े हो रहे हैं. जमीन से ठकराते ही विमान में आग लग गई और बड़ा धमाका जैसा हुआ. ऐसे में विमान में सवार लोगों का बच पाना बेहद मुश्किल था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की विमान दुर्घटना बारामती के पास गोजुबावी गांव में हुई थी
  • विमान जमीन से टकराने के बाद दो टुकड़ों में बंट गया और उसमें भीषण आग लग गई थी
  • विमान में सवार सभी पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी और शवों की पहचान मुश्किल थी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बारामती:

महाराष्‍ट्र के उपमुख्‍यमंत्री अजित पवार ने बुधवार सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. बारामती पहुंचने से सिर्फ 20 किलोमीटर पहले 8 बजकर 46 मिनट पर विमान हादसे का शिकार हो गया. हादसा बारामती के पास गोजुबावी गांव में हुआ, जहां विमान जमीन से जा टकराया. जमीन से टकराते ही विमान दो टुकड़ों में बंट गया और उसमें आग लग गई. विमान में सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि आग इतनी भयावह थी कि विमान में सवार लोगों के शवों को पहचानना मुश्किल हो गया. अजित पवार की बॉडी की भी पहचान नहीं हो पा रही थी. 

हाथ की घड़ी से हुई अजित पवार की पहचान 

सूत्रों के मुताबिक, हादसे की जगह जब पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारी पहुंचे, तो शवों को पहचानना मुश्किल हो रहा था. शव पूरी तरह से जल चुके थे. ऐसे में अजित पवार की पहचान उनकी कलाई पर बंधी घड़ी से की गई. घटना स्थल पर अभी भी आग बुझाने का काम जारी है और विमान के मलबे के साथ-साथ कुछ दस्तावेज़ भी बिखरे हुए देखे जा सकते हैं. 

अजित पवार आज बारामती में जिला परिषद चुनाव के लिए एक जनसभा को संबोधित करने वाले थे, लेकिन सुबह लगभग 8:46 बजे ये दुखद हादसा हो गया. राज्य में ज़िला परिषद चुनाव पांच फरवरी को होने हैं. विडंबना देखिए, कि अजित पवार की पार्टी का चुनाव चिह्न घड़ी है. मरने के बाद उनकी पहचान भी उनके हाथ में बंधी घड़ी से हुई.

ये भी पढ़ें :- 8:10 पर टेक ऑफ, 8:46 पर क्रैश: अजित पवार का विमान बीच रास्ते में कैसे शांत हो गया?

महाराष्‍ट्र में 3 दिन का राजकीय शोक 

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की बुधवार को विमान दुर्घटना में हुई मृत्यु पर राज्य सरकार ने समूचे राज्य में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की. सामान्य प्रशासन विभाग के प्रोटोकॉल अनुभाग द्वारा जारी एक संदेश में कहा गया है कि पवार का निधन 28 जनवरी की सुबह हुआ. विभाग ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, सरकार के निर्देशों के अनुसार 28 जनवरी से 30 जनवरी तक राजकीय शोक मनाया जाएगा और इस दौरान उन सभी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा जहां इसे नियमित रूप से फहराया जाता है.

ये भी पढ़ें :- अजित पवार प्लेन क्रैश का CCTV वीडियो- वो आखिरी लम्हा जब हुआ हादसा-FIRST ON NDTV

Featured Video Of The Day
Ajit Pawar Plane Crash AI Video: कब उड़ा, कहां फंसा..? AI से समझें अजित के प्लेन क्रैश की टाइमलाइन