जहां 'दादा' के शब्द ही सरकार, सुबह 6 बजे से लगता था दरबार... वहीं होगा अजित पवार का अंतिम संस्कार

अजित पवार का बारामती से जुड़ाव महज एक चुनाव क्षेत्र का नहीं बल्कि 'मिट्टी के बेटे' की तरह था. यह उनके 'कल्याणकारी मॉडल' का सेंटर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अजित पवार का अंतिम संस्कार बारामती के विद्या प्रतिष्ठान ग्राउंड में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा
  • अजित पवार ने बारामती में सड़कों, सिंचाई प्रोजेक्टों और स्कूल-कॉलेज बनाने में अहम भूमिका निभाई है
  • अजित पवार का बारामती से गहरा भावनात्मक जुड़ाव था, जहां वो सुबह 6 बजे से जनता दरबार लगाते थे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

महाराष्ट्र के पुणे जिले का बारामती, अजित पवार का पावर सेंटर. वो गढ़, जहां 'दादा' के शब्द ही शासन हुआ करते थे! महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार अब उसी बारामती की मिट्टी में विलीन होने जा रहे हैं. गुरुवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. 

बारामती के विकास के पर्याय थे अजित पवार

बुधवार को हुए विमान हादसे ने न सिर्फ महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम बल्कि बारामती को विकास का मॉडल बनाने वाले, ग्राउंड जीरो के नायक को भी छीन लिया. अजित पवार जिन्हें प्यार से लोग 'दादा' कहते थे, न केवल एनसीपी के बड़े नेता थे बल्कि बारामती के विकास के पर्याय थे. बारामती से उनका जुड़ाव महज एक चुनाव क्षेत्र का नहीं बल्कि 'मिट्टी के बेटे' की तरह था.

देखें- Ajit Pawar Plane Crash LIVE Updates: बारामती में अजित पवार के आवास के बाहर जुटने लगी कार्यकर्ताओं की भीड़

चाचा का विजन, भतीजे ने धरातल पर उतारा

पवार परिवार की राजनीति में दशकों तक एक स्पष्ट विभाजन रहा, जिसने इस गढ़ को अजेय बनाया. शरद पवार ने राष्ट्रीय राजनीति और दिल्ली पर फोकस किया.  वहीं महाराष्ट्र की कमान और खासतौर से पुणे जिले का माइक्रो मैनेजमेंट अजित पवार ने संभाला. शरद पवार ने विजन दिया, तो अजित पवार ने उसे धरातल पर उतारा. बारामती में सड़कों का जाल, सिंचाई परियोजनाएं और शैक्षणिक संस्थानों का निर्माण अजित पवार की प्रशासनिक पकड़ का ही परिणाम था.

सुबह 6 बजे से लगता था 'दादा' का दरबार

बारामती सिर्फ पवार परिवार की पारंपरिक सीट नहीं है, यह उनके 'कल्याणकारी मॉडल' का सेंटर रहा है. विद्या प्रतिष्ठान जैसे संस्थान और MIDC के जरिए रोजगार पैदा करना हमेशा अजित पवार की प्राथमिकताओं में रहे. बारामती से अजित पवार का किस कदर लगाव था, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्हें आमतौर पर बारामती के हर गांव के कार्यकर्ता का नाम याद रहता था. सुबह 6 बजे से जनता दरबार लगाना उनकी पहचान थी.

सूखे इलाके को बनाया सबसे विकसित तहसील

बारामती के लोग प्रशासन से ज्यादा 'दादा' के शब्दों पर भरोसा किया करते थे. उन्होंने बारामती को एक सूखे इलाके से महाराष्ट्र के सबसे विकसित तहसील में बदल दिया था. बारामती के लोगों के लिए दादा केवल डिप्टी सीएम नहीं थे, वो परिवार के मुखिया थे. बारामती से उनका जुड़ाव विकास के साथ-साथ भावनात्मक भी था.

Advertisement

पढ़ें- अजित पवार के बाद क्या? विरासत, सियासत और पवार के पॉवर का भविष्य!

मर्जी के बिना पत्ता भी नहीं हिलता 

अजित पवार का राजनीतिक उदय पुणे जिला सहकारी बैंक और चीनी मिलों के जरिए हुआ. पुणे जिले की राजनीति पर उनका ऐसा प्रभाव था कि पुणे नगर निगम से लेकर पिंपरी-चिंचवाड़ और जिला परिषद तक में, उनकी मर्जी के बिना पत्ता भी नहीं हिलता था.

विद्या प्रतिष्ठान ग्राउंड में अंतिम संस्कार 

ये महज संयोग नहीं कि अजित पवार का निधन और अंतिम संस्कार बारामती में ही हो रहा है. वही बारामती, जिसे सजाने संवारने में उन्होंने अपना पूरा जीवन लगा दिया. काटेवाडी उनका पैतृक गांव और विद्या प्रतिष्ठान ग्राउंड जहां अंतिम संस्कार होना है, उनके संघर्षों और सफलता के गवाह रहे हैं.

Advertisement

अजित पवार की राजनीति एक्शन की राजनीति थी. उन्होंने बारामती को ऐसी पहचान दिलाई कि आज वह देश के सबसे हाई प्रोफाइल निर्वाचन क्षेत्रों में गिना जाता है. अजित का अंतिम संस्कार उसी विद्या प्रतिष्ठान के मैदान पर होगा, जिसे उन्होंने खुद सींचा था, यह उनके और बारामती के अटूट रिश्ते का अंतिम अध्याय होगा.

ये भी देखें- विमान बादलों में था और जान हलक में... अजित पवार का वो किस्सा जो आज बन गया दर्दनाक हकीकत

Advertisement
Featured Video Of The Day
VIDEO: मधेपुरा में रहस्यमय जंगली जीव पकड़ा गया, बकरी के बच्चे को जबड़े में दबाए मिला