जी20 के लिए एयरफोर्स वन सहित लगभग 70 VVIP विमानों के आगमन को लेकर एयरपोर्ट तैयार

डीआईएएल से जुड़े एक वरिष्ठ स्तर के अधिकारी ने बताया, "इन सभी वीवीआईपी विमानों को दिल्ली हवाई अड्डे के बे-1 और बे-3 में पार्क किया जाएगा, क्योंकि ये औपचारिक लाउंज के बहुत करीब हैं."

विज्ञापन
Read Time: 22 mins
नई दिल्ली:

जी20 शिखर सम्मेलन के लिए एयरफोर्स वन सहित लगभग सत्तर वीवीआईपी विमान दुनियाभर के शीर्ष नेताओं को लेकर दिल्ली में हवाईअड्डे पर उतरेंगे. भारतीय वायुसेना भी तकनीकी रूप से इसको लेकर स्टैंडबाय पर है. नई दिल्ली जी20 बैठक के लिए विश्वभर के नेताओं के स्वागत के लिए तैयार है. भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने लगभग सत्तर वीवीआईपी उड़ानों की सुविधा के लिए पालम हवाई अड्डे पर विशेष व्यवस्था की है. केंद्र ने चार अन्य हवाईअड्डों पर भी आकस्मिक व्यवस्था की है.

सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "7 सितंबर से भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान दिल्ली के आसमान में यूएवी या ड्रोन सहित किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखने के लिए स्टैंडबाय पर रहेंगे."

उनके अनुसार इसी तरह की व्यवस्था चार अन्य हवाई अड्डों पर भी की गई है, जिन्हें 'आरक्षित हवाई अड्डों' के रूप में पहचाना गया है. लखनऊ, जयपुर, इंदौर और अमृतसर में भी आकस्मिक व्यवस्था की गई है.

गृह मंत्रालय, आईबी, बीसीएएस, सीआईएसएफ और डीआईएएल अधिकारियों की एक उच्चस्तरीय बैठक के बाद इन चार आरक्षित हवाई अड्डों की पहचान की गई.

जी20 सुरक्षा व्यवस्था संभालने वाले संचालन का हिस्सा एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान हवाई यातायात नियंत्रण को हाई अलर्ट पर रहने और दिल्ली में प्रवेश करने वाली सभी उड़ानों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. किसी भी आपातकालीन स्थिति के मामले में, उड़ान को उन चार अन्य हवाई अड्डों में से किसी एक की ओर मोड़ दिया जाएगा, जो आकस्मिक योजना का हिस्सा हैं." 

रक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एनडीटीवी को बताया, "सभी वीआईपी तकनीकी हवाई अड्डे पर उतरेंगे लेकिन उन्हें ले जाने वाले विमान और निजी जेट दिल्ली हवाई अड्डे पर पार्क किए जाएंगे. पालम एयरफोर्स स्टेशन पर एयरफोर्स वन और कुछ अन्य महत्वपूर्ण विमानों की पार्किंग के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. स्टेशन वायु सेना की सुरक्षा में है."

डीआईएएल से जुड़े एक वरिष्ठ स्तर के अधिकारी ने बताया, "इन सभी वीवीआईपी विमानों को दिल्ली हवाई अड्डे के बे-1 और बे-3 में पार्क किया जाएगा, क्योंकि ये औपचारिक लाउंज के बहुत करीब हैं."

Advertisement
डीआईएएल अधिकारी के मुताबिक आईजीआई एयरपोर्ट, टर्मिनल-1 और कार्गो टर्मिनल पर पार्किंग की जगह चिन्हित कर ली गई है. उन्होंने बताया, ''लगभग 16-18 विमानों को पालम बेस पर समायोजित किया जाएगा.''

दिल्ली हवाई अड्डे पर एक समर्पित टर्मिनल के साथ-साथ 72 चार्टर विमानों की प्रभावशाली पार्किंग क्षमता है.

उन्होंने आगे बताया, "जी20 शिखर सम्मेलन के लिए, हमने पहले ही दिल्ली हवाई अड्डे पर विमानों की आवश्यक पार्किंग के लिए प्रावधान कर दिए हैं. हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता सभी के लिए एक सहज और कुशल यात्रा अनुभव सुनिश्चित करना है."

डीआईएएल अधिकारियों ने ये भी स्पष्ट किया कि उड़ानों को मौजूदा कैंसिल किया जाना, विमानों के लिए पार्किंग स्थान की उपलब्धता से जुड़ी नहीं है.

Advertisement
एक अधिकारी ने बताया, "हमें अब तक लगभग 80 आगमन और 80 प्रस्थान रद्द करने के लिए एयरलाइंस से अनुरोध प्राप्त हुए हैं. हालांकि, हम यात्रियों को होने वाली किसी भी असुविधा को कम करने के लिए एयरलाइंस के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं."

उन्होंने कहा, "हम सभी यात्रियों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि दिल्ली हवाई अड्डा विमानों के लिए पर्याप्त पार्किंग स्थान से पूरी तरह सुसज्जित है. रद्द किए जाने के बावजूद, हमें ये बताते हुए खुशी हो रही है कि प्रतिबंधों का अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. तीन दिनों की अवधि में दिल्ली हवाई अड्डे पर सामान्य घरेलू परिचालन का लगभग 6% ही रद्द हुआ है."

इस बीच दिल्ली पुलिस ने भी वीवीआईपी के लिए हवाई अड्डे से उनके संबंधित होटलों या गंतव्यों तक यात्रा के लिए गहन सुरक्षा व्यवस्था की है, जहां वे शिखर सम्मेलन के दौरान ठहरेंगे.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saharanpur Loot Video: CCTV में क़ैद 4 बदमाशों में 3 की पहचान, जल्द गिरफ़्त में लेंगे: Police
Topics mentioned in this article