हफ्तेभर में 200 विमानों को धमकी : जानिए इससे कैसे एयरलाइंस को हुआ 500 करोड़ का नुकसान

Airlines Bomb Threats: धमकी मिलने के बाद विमान की दोबारा जांच करने, यात्रियों को होटलों में ठहराने और उन्हें उनके मंजिल तक पहुंचाने के लिए भी व्यवस्था करनी पड़ती है. इससे विमान कंपनियों को काफी नुकसान होता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बम की धमकी, विमान कंपनियों को नुकसान
नई दिल्ली:

देश में कुछ दिनों से विमानों में बम की धमकियां मिल रही हैं. अब तक तकरीबन 200 विमानों को बम उड़ाने की धमकी मिल चुकी है. हालांकि, अच्छी बात ये है कि किसी भी विमान में कोई कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला है. लेकिन इन धमकियाों के कारण विमान कंपनियों को काफी नुकसान हुआ है. साथ ही यात्रियों को भी काफ परेशानियों का सामना करना पड़ा है. विमानों को रोजाना मिल रही धमकियों को लेकर केंद्र सरकार भी गंभीर है और जांच के आदेश दिए हैं.

विमान कंपनियों को कितना नुकसान
सिविल एविएशन मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विमानों को लगातार बम से उड़ाने की धमकियां मिलने के कारण अभी तक 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो चुका है. एयरलाइंस कंपनियों ने फ्लाइट को अपने निर्धारित एयरपोर्ट के बजाय नजदीकी एयरपोर्ट पर उतारता है, जिससे ईंधन की खपत ज्यादा होती है.

विमान की दोबारा जांच करने, यात्रियों को होटलों में ठहराने और उन्हें उनके मंजिल तक पहुंचाने के लिए भी व्यवस्था करनी पड़ती है. विमान कंपनियां इमरजेंसी लैंडिंग जिस एयरपोर्ट पर करती है उसे एयरपोर्ट को पार्किंग चार्ज भी देती है. फ्लाइट के पैसेंजर को चाय पानी से लेकर भोजन का व्यवस्था करता है.

अब तक 200 विमानों को मिला थ्रेट कॉल
फ्लाइट के क्रू मेंबर और पायलट को ओवर ड्यूटी चार्ज भी दिया जाता है. एयरलाइन कंपनियों का फ्लाइट मोमेंट शेड्यूल बिगड़ने पर भी नुकसान होता है. एक जानकारी के अनुसार अभी तक तकरीबन 200 विमानों को बम थ्रेट कॉल मिल चुकी है . इस कारण 500 करोड़ से भी ज्यादा रूपों का नुकसान एयरलाइंस कंपनियों को हो चुकी है.

विमानों को धमकी मिलने पर कंपनियों ने क्या कहा?
मंगलवार यानी आ एयर इंडिया के 10, इंडिगो के 10 ,विस्तार और अकसा के विमान को 5 विस्तार और 5 अकसा 5 विस्तार और 5 अकसा को धमकी मिली है. विस्तारा प्रवक्ता ने कहा कि आज कुछ विमानों को सोशल मीडिया पर सुरक्षा संबंधी धमकियां मिली थीं. हमने तुरंत संबंधित अधिकारियों को सतर्क कर दिया और उनके निर्देश के मुताबिक सभी सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन कर रहे हैं.

इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा कि विमानों को सुरक्षा संबंधी अलर्ट मिला है. अलर्ट के बाद हमने संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम किया और मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन किया गया. इन उड़ानों के यात्री सुरक्षित रूप से उतर गए.

Advertisement

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि आज कुछ उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की कुछ उड़ानों को धमकी मिली थी. निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए संबंधित अधिकारियों को तुरंत सतर्क किया गया और नियामक अधिकारियों तथा सुरक्षा एजेंसियों के मार्गदर्शन के अनुसार सभी सुरक्षा प्रक्रियाओं का सख्ती से पालन किया जा रहा है.

Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit: PM Modi ने गयाना की संसद में बताया भारत कैसे बना 'विश्वबंधु' | NDTV India