झारखंड के देवघर से मुंबई के लिए हवाई सेवा शुरू, यहां जानिए किराया और शेड्यूल

देवघर एयरपोर्ट से विमान का संचालन होने से बाद बाबा बैद्यनाथ के भक्तों के लिए देवघर आना-जाना आसान हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने मुंबई से देवघर कनेक्टिंग फ्लाइट का उद्घाटन किया है. मुंबई से देवघर भी अब हवाई मार्ग से जुड़ गया है. यहां से विमान का संचालन होने से बाद बाबा बैद्यनाथ के भक्तों के लिए देवघर आना आसान हो गया है. साथ ही इस नए मार्ग पर कनेक्टिविटी स्थापित हुई और भारत के घरेलू हवाई नेटवर्क को और मजबूती मिलेगी.

इंडिगो द्वारा संचालित यह नई उड़ान सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित होगी. राम मोहन नायडू ने सांसद निशिकांत दुबे  के साथ दिल्ली से उड़ान को हरी झंडी दिखाई है. भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई और प्रमुख आध्यात्मिक स्थल देवघर के बीच निर्बाध संपर्क प्रदान करेगी. वहीं, देवघर से मुंबई लिए एक यात्री को 8591 रुपये किराया देना होगा.

इस नए हवाई मार्ग की स्थापना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हवाई यात्रा को और अधिक सुलभ बनाने के दृष्टिकोण के अनुरूप है. उद्घाटन के मौके पर मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि मुंबई और देवघर दो महत्वपूर्ण शहर हैं, जिनमें सांस्कृतिक और आर्थिक आदान-प्रदान की अपार संभावनाएं हैं. यह नया मार्ग एक पुल के रूप में काम करेगा, जिससे तीर्थयात्रियों, पर्यटकों और व्यापारिक यात्रियों के लिए तेज और अधिक सुविधाजनक यात्रा संभव होगी.

Featured Video Of The Day
Illegal Bangladeshi Immigrants: दिल्ली में फिर पकड़े गए 2 बांग्लादेशी नागरिक