एयर इंडिया ने बताया, लंदन जा रहे विमान की क्यों करनी पड़ी कोपेनहेगन में इमरजेंसी लैंडिंग

एयर इंडिया ने कहा- दिल्ली से लंदन जा रहे विमान में सवार एक अतिथि की ओर से बीमारी की शिकायत किए जाने पर डेनमार्ग के कोपेनहेगन में इमरजेंसी लैंडिंग करके उनको तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

डेनमार्क के कोपेनहेगन हवाई अड्डे पर रविवार को एयर इंडिया (Air India) के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग को लेकर एयरलाइन ने कहा कि 6 अक्टूबर  को दिल्ली से लंदन जा रही उड़ान (Delhi-London flight) AI111 को मेडिकल इमरजेंसी के कारण डेनमार्क के कोपेनहेगन हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया गया था. 

एयर इंडिया ने कहा है कि, विमान में सवार एक अतिथि की ओर से बीमारी की शिकायत किए जाने पर कोपेनहेगन में विमान उतारकर उनको तत्काल चिकित्सा के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. 

एयरलाइन ने कहा कि, कोपेनहेगन हवाई अड्डे पर हमारे ग्राउंड सहयोगियों ने इस मार्ग परिवर्तन के कारण सभी मेहमानों को होने वाली असुविधा को कम करने की पूरी कोशिश की. उड़ान कोपेनहेगन से रवाना हो गई है और जल्द ही लंदन में उतरने की उम्मीद है. 

एयर इंडिया ने कहा है कि, हम दोहराना चाहेंगे कि मेहमानों और चालक दल की भलाई हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है.

यह भी पढ़ें-

AIXC और एयर इंडिया एक्सप्रेस का हुआ विलय, DGCA की मंज़ूरी

रन-वे पर फ्लाइट, कतार में यात्री, क्रू मेंबर 'लापता', आखिर एयर इंडिया के विमान के साथ ये हुआ क्या

Featured Video Of The Day
Bus Catches Fire: बस में नियमों की अनदेखी से हादसे, लापरवाही की भेंट चढ़ती जनता | NDTV की मुहीम
Topics mentioned in this article