Air India की फ्लाइट में पेशाब का मामला, मंगलवार को दर्ज किए जाएंगे 2 क्रू मेंबर के बयान

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि Air India केस में पुलिस फ्लाइट में सवार अन्य यात्रियों के बयान लेने की भी कोशिश कर रही है. दिल्ली पुलिस ने क्रू टीम के 9 सदस्यों को तलब किया था. उनमें से 7 ने पहले ही अपने बयान दर्ज करा दिए हैं. अधिकारियों ने कहा कि क्रू टीम के सदस्यों के बयानों से पुलिस को घटनाओं का क्रम स्थापित करने में मदद मिलेगी.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins

अधिकारियों ने कहा कि क्रू टीम के सदस्यों के बयानों से पुलिस को घटनाओं का क्रम स्थापित करने में मदद मिलेगी.

नई दिल्ली:

‘एअर इंडिया' की जिस फ्लाइट में पैसेंजर ने बुजुर्ग महिला को-पैसेंजर पर नशे की हालत में पेशाब (Air India Flight Pee-Gate) किया था, उसके क्रू टीम के दो सदस्यों के बयान मंगलवार को दर्ज किए जाएंगे. दिल्ली पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. क्रू टीम के दो सदस्यों को सोमवार को पेश होना था, लेकिन वे दिल्ली से बाहर होने के चलते पेश नहीं हो सके. पुलिस के एक सीनियर वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “चूंकि 26 नवंबर की एअर इंडिया की उड़ान में शामिल रहे क्रू टीम के दो सदस्य दिल्ली से बाहर हैं, इसलिए वे आज जांच के सिलसिले में पेश नहीं हो सके. लिहाजा, हमने घटना के संबंध में बयान दर्ज करने के लिए उन्हें मंगलवार को बुलाया है.” 

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पुलिस फ्लाइट में सवार अन्य यात्रियों के बयान लेने की भी कोशिश कर रही है. दिल्ली पुलिस ने क्रू टीम के 9 सदस्यों को तलब किया था. उनमें से 7 ने पहले ही अपने बयान दर्ज करा दिए हैं. अधिकारियों ने कहा कि क्रू टीम के सदस्यों के बयानों से पुलिस को घटनाओं का क्रम स्थापित करने में मदद मिलेगी.

रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी शंकर मिश्रा ने कथित तौर पर पिछले साल 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली आने वाली एअर इंडिया की उड़ान के ‘बिजनेस क्लास' में एक महिला सह-यात्री पर नशे की हालत में पेशाब कर दिया था. महिला ने इस संबंध में शिकायत दी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने 4 जनवरी को शंकर मिश्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करके शनिवार को बेंगलुरु से उसे गिरफ्तार कर लिया. बाद में एक अदालत ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जबकि पुलिस हिरासत की याचिका खारिज कर दी.

Advertisement

 इस बीच शंकर मिश्रा के सहयात्री डॉ. सौगत भट्टाचार्या ने पीटीआई के साथ बातचीत में पूरी घटना बताई है. डॉ. सौगत भट्टाचार्या पेशे से डॉक्टर हैं और अमेरिका में प्रैक्टिस करते हैं. उन्होंने घटना की एअर इंडिया से लिखित शिकायत भी की थी. उनका कहना है कि घटना के वक्त आरोपी शंकर मिश्रा अपने होशोहवास में नहीं थे. 

जिस फ्लाइट में यह घटना घटी, उस फ्लाइट में डॉ. सौगत आरोपी शंकर मिश्रा के बगल में बैठे हुए थे. घटना के बारे में बताते हुए उन्होंने बताया कि 'फ्लाइट में शंकर मिश्रा ने लंच के दौरान शराब के 4 पैग पिए थे. जिसके बाद मैंने फ्लाइट के एक क्रू मेंबर को अलर्ट भी किया था कि वह उस पर नजर रखें.'

Advertisement

शंकर मिश्रा ने उन्‍हें बताया था कि वो उन्होंने इसलिए ज्‍यादा शराब पी, क्योंकि उनके दिन का शेड्यूल बहुत हैट्टिक था. वे ठीक से सो नहीं पाए थे. इस बातचीत के कुछ ही देर बाद शंकर मिश्रा कथित तौर पर एक 70 वर्षीय महिला के पास गए, जिप खोली और पेशाब कर दी. डॉक्‍टर ने कहा कि महिला के लिए दूसरी सीट अरेन्‍ज करने के लिए हमने कहा, लेकिन क्रू मेंबर ने मना कर दिया. जब फ्लाइट दिल्ली में लैंड हुई, तो शंकर मिश्रा एअर इंडिया द्वारा बिना किसी कार्रवाई के चले गए. 

Advertisement

एक दिन बाद महिला ने अपने साथ हुई घटना के बारे में एअर इंडिया ग्रुप के प्रेसिडेंट को लिखा. एअर इंडिया ने 4 जनवरी को पुलिस शिकायत दर्ज की. रिपोर्ट में एअर इंडिया ने अपना बचाव करते हुए कहा चूंकि महिला पुलिस के पास नहीं गई, तो उन्‍हें लगा कि दोनों पक्षों ने मामले को सुलझा लिया है.

Advertisement

बाद में दबाव बढ़ने पर पुलिस ने शंकर मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज किया और छह सप्ताह बाद बीते बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया. फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में है.

ये भी पढ़ें:-

दिल्ली में प्रदूषण के मद्देनजर शुक्रवार तक BS3 पेट्रोल और BS4 डीजल कारों पर लगाया गया प्रतिबंध

यात्री के साथ अभद्र व्यवहार करने के 2 मामलों को लेकर नियामक ने एयर इंडिया को दिया नोटिस

क्‍या विमानों में भी सुरक्षाकर्मियों की जरूरत, फ्लाइट में महिला पर 'पेशाब'...जैसे मामलों के बाद बड़ा सवाल