Air India की अमेरिका-दिल्‍ली फ्लाइट की अचानक करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, ये थी वजह

एयरलाइन के एक अधिकारी ने बताया कि अमेरिका के नेवार्क से उड़ान भरने वाले विमान को तकनीकी खराबी के कारण स्वीडन के स्टॉकहोम की ओर मोड़ दिया गया.  

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
तेल रिसाव के बाद इंजन को बंद कर दिया गया और बाद में विमान स्टॉकहोम में सुरक्षित उतर गया
नई दिल्‍ली:

एयर इंडिया की अमेरिका से दिल्‍ली आ रही फ्लाइट की स्‍वीडन में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. इस तरह एक बड़ा हादसा होने से टल गया. नेवार्क से दिल्ली जा रहे एयर इंडिया के इस विमान के इंजन में तेल रिसाव होने के कारण बुधवार को उसे स्टॉकहोम की ओर मोड़ दिया गया. डीजीसीए के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बोइंग 777-300ईआर विमान से संचालित इस उड़ान के एक इंजन में तेल का रिसाव हुआ था. विमान के लैंडिंग से पहले एयरपोर्ट पर दमकल विभाग की कई टीमों को तैनात किया गया, ताकि आपात स्थिति से निपटा जा सके.  

अधिकारी ने बताया कि तेल रिसाव के बाद इंजन को बंद कर दिया गया और बाद में विमान स्टॉकहोम में सुरक्षित उतर गया. विमान के लैंड होने के बाद किए गए निरीक्षण के दौरान पता चला कि इंजन दो के ड्रेन मास्ट से तेल का रिसाव हुआ. एयरलाइन के एक अधिकारी ने बताया कि अमेरिका के नेवार्क से उड़ान भरने वाले विमान को तकनीकी खराबी के कारण स्वीडन के स्टॉकहोम की ओर मोड़ दिया गया.  

इन दिनों विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इससे पहले सोमवार को न्यूयॉर्क से दिल्ली जा रहे एयर इंडिया के एक विमान को मेडिकल इमरजेंसी की वजह से लंदन डायवर्ट कर दिया गया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: Balasaheb Thackeray के उत्तराधिकारी पर क्या बोले Vageesh Saraswat | NDTV India