सांसदों को लेकर दिल्ली आ रहे Air India विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, चेन्नई में उतारना पड़ा, 100 यात्रियों की अटकी सांसें

फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट ‘फ्लाइटराडार24’ पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, विमान दो घंटे से अधिक समय तक हवा में रही. विमान ने रात 8 बजे के बाद तिरुवनंतपुरम से उड़ान भरी और रात लगभग 10.35 बजे चेन्नई पहुंचा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दो घंटे तक हवाई अड्डे के चक्कर लगाता रहा विमान
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • तिरुवनंतपुरम से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की उड़ान एआई2455 को तकनीकी खराबी के कारण चेन्नई मोड़ दिया गया.
  • इस विमान में 5 सांसद केसी वेणुगोपाल, कोडिक्कुनिल सुरेश, अडूर प्रकाश, के. राधाकृष्णन और रॉबर्ट ब्रूस सवार थे.
  • कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया पर इस घटना को भयावह बताया और तत्काल जांच की मांग की.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

तिरुवनंतपुरम से दिल्ली आ रहे एअर इंडिया के एक विमान को तकनीकी समस्या के कारण रविवार शाम चेन्नई भेजा गया. जानकारी के अनुसार इस फ्लाइट में पांच सांसद भी मौजूद थे. केसी वेणुगोपाल, कोडिक्कुनिल सुरेश, अडूर प्रकाश, के. राधाकृष्णन और रॉबर्ट ब्रूस इस विमान से दिल्ली जा रहे थे. एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ‘‘10 अगस्त को तिरुवनंतपुरम से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले एआई2455 के चालक दल ने संदिग्ध तकनीकी दिक्कत और खराब मौसम के कारण विमान को एहतियातन चेन्नई की ओर मोड़ दिया.''

"हमें भाग्य ने बचाया"

इस घटना को लेकर कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट भी किया और इसे एक भयावह घटना बताया. उन्होंने पोस्ट कर बताया कि इस विमान में उनके अलावा और भी सांसद थे और यात्री थे. उन्होंने लिखा, जो एक विलंबित प्रस्थान से शुरू हुआ, वह एक कष्टदायक यात्रा में बदल गया. उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद, हमें अभूतपूर्व टर्बुलेन्स का सामना करना पड़ा. लगभग एक घंटे बाद, कैप्टन ने उड़ान सिग्नल में खराबी की घोषणा की और विमान को चेन्नई की ओर मोड़ दिया. लगभग दो घंटे तक, हम उतरने की अनुमति का इंतज़ार करते हुए हवाई अड्डे के चक्कर लगाते रहे. पहले प्रयास के दौरान उसी रनवे पर एक और विमान था. उस क्षण में, कैप्टन के लैंड न करने के फैसले ने विमान में सवार सभी लोगों की जान बचा ली. दूसरे प्रयास में विमान सुरक्षित उतर गया. हम कौशल और भाग्य से बच गए. यात्रियों की सुरक्षा भाग्य पर निर्भर नहीं हो सकती. मैं @DGCAIndia और @MoCA_GoI से आग्रह करता हूं कि वे इस घटना की तत्काल जांच करें, जवाबदेही तय करें, और सुनिश्चित करें कि ऐसी चूक फिर कभी न हो.

Advertisement

मानक प्रक्रियाओं का पालन किया

वहीं एअर इंडिया ने इस मामले बयान जारी कर वेणुगोपाल को जवाब देते हुए स्पष्ट किया कि उड़ान ने रनवे पर किसी अन्य विमान की उपस्थिति के कारण गो-अराउंड नहीं किया, बल्कि चेन्नई एटीसी के निर्देशों के कारण किया. एअर इंडिया ने एक पोस्ट में लिखा वेणुगोपाल, हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि संदिग्ध तकनीकी समस्या और खराब मौसम के कारण एहतियातन चेन्नई की ओर विमान मोड़ा गया था. चेन्नई हवाई अड्डे पर पहली बार उतरने के प्रयास के दौरान चेन्नई एटीसी ने विमान को वापस जाने का निर्देश दिया था, न कि रनवे पर किसी अन्य विमान की मौजूदगी के कारण. हमारे पायलट ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए अच्छी तरह प्रशिक्षित हैं, और इस मामले में, उन्होंने पूरी उड़ान के दौरान मानक प्रक्रियाओं का पालन किया."

Advertisement

"हम समझते हैं कि ऐसा अनुभव परेशान करने वाला हो सकता है और हमें खेद है कि इस डायवर्जन से आपको असुविधा हुई होगी. हालांकि, सुरक्षा हमेशा हमारी प्राथमिकता है. आपकी समझदारी के लिए धन्यवाद"

Advertisement

फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट ‘फ्लाइटराडार24' पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, एयरबस ए320 विमान द्वारा संचालित उड़ान संख्या एआई2455 दो घंटे से अधिक समय तक हवा में रही. ‘फ्लाइटराडार24' से मिली जानकारी के अनुसार, विमान ने रात 8 बजे के बाद तिरुवनंतपुरम से उड़ान भरी और रात लगभग 10.35 बजे चेन्नई पहुंचा.

Advertisement

Featured Video Of The Day
India Bloc Protest: SIR पर संसद से सड़क तक विपक्ष का मार्च, जानिए क्या है मांग? | Rahul Gandhi