तिरुवनंतपुरम से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की उड़ान एआई2455 को तकनीकी खराबी के कारण चेन्नई मोड़ दिया गया. इस विमान में 5 सांसद केसी वेणुगोपाल, कोडिक्कुनिल सुरेश, अडूर प्रकाश, के. राधाकृष्णन और रॉबर्ट ब्रूस सवार थे. कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया पर इस घटना को भयावह बताया और तत्काल जांच की मांग की.