यूक्रेन से सुरक्षित निकाले गए 219 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया की फ्लाइट मुंबई पहुंची

इस फ्लाइट ने रोमानिया से उड़ान भरी थी, क्योंकि रूस के हमले के कारण यूक्रेन का हवाई क्षेत्र बंद है. यह उड़ान सुरक्षित मुंबई पहुंच गई है. मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा, हमारे बच्चे सुरक्षित स्वदेश पहुंच गए हैं. बीएमसी ने उनकी सुविधा के लिए सभी इंतजाम किए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

Russia Ukraine Crisis : रूस और यूक्रेन के बीच भारतीय मुश्किल में फंसे थे

मुंबई:

यूक्रेन से सुरक्षित निकलने के बाद रोमानिया पहुंचे 219 भारतीय छात्रों को लेकर एय़र इंडिया की फ्लाइट (Air India Flight)  मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंच गई है. इस फ्लाइट ने रोमानिया से उड़ान भरी थी, क्योंकि रूस के हमले के कारण यूक्रेन का हवाई क्षेत्र बंद है. यह उड़ान सुरक्षित मुंबई पहुंच गई है. यूक्रेन (Ukraine Crisis) से जब भारतीय छात्र मुंबई पहुंचे तो केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने खुद उनकी अगवानी की और हालचाल जाना. गोयल ने कहा कि पीएम मोदी ने शुरुआत से ही इस मुद्दे पर गंभीरता दिखाई. विदेश मंत्रालय और दूतावासों के जरिये सैकड़ों भारतीय छात्र सुरक्षित आ चुके हैं, जिनमें ज्यादातर लड़कियां हैं. जल्द ही और बच्चे वापस आएंगे. जब तक सारे भारतीय नागरिक वापस नहीं आ जाते, ये मिशन चलता रहेगा. 

मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा, हमारे बच्चे सुरक्षित स्वदेश पहुंच गए हैं. बीएमसी ने उनकी सुविधा के लिए सभी इंतजाम किए हैं. बीएमसी ने उनकी सुविधा के लिए सभी इंतजाम किए हैं. पेडनेकर ने कहा कि उनके अस्थायी तौर पर रहने-खाने, कोरोना टेस्टिंग समेत सभी तरह के इंतजाम बीएमसी करेगी और उसका खर्च भी उठाएगी. रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से सुरक्षित लाए गए भारतीय छात्रों ने विदेश मंत्रालय के अधिकारियों की प्रशंसा भी की है. उनका कहना है कि उनका अच्छे से ख्याल रखा गया. हालांकि अभी भी बहुत से भारतीय छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं और गोलाबारी के बीच बंकरों में शरण लिए हुए हैं. भारत सरकार उन सभी की सुरक्षित वापसी में जुटी हुई है.

Advertisement
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शनिवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से बातचीत भी हुई थी. इस वार्ता में भी भारतीय छात्रों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया था और यूक्रेनी सरकार से उनके रोमानिया हंगरी या अन्य सुरक्षित रास्तों के जरिये निकालने को लेकर जोर दिया गया था. इससे पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ट्वीट कर कहा था कि वो भारतीयों की सुरक्षित वापसी के इस पूरे अभियान की खुद निगरानी कर रहे हैं. भारतीय दूतावास की टीमें लगातार इस मिशन में जुटी हैं. 

Advertisement

वहीं यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने सभी नागरिकों से कहा है कि वो खुद अकेले सीमावर्ती इलाकों की ओर न जाएं. उन्हें लगातार अधिकारियों के संपर्क में रहने को कहा गया है. अभी भी हजारों भारतीय छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं. उनके पास खाने-पीने और अन्य जरूरी सामान की कमी महसूस हो रही है. भारतीय छात्र अपने वीडियो के जरिये मदद की गुहार लगा रहे हैं. यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर बताया था कि कई सारे सीमावर्ती चेकपोस्ट पर हालात संवेदनशील बने हुए हैं. उन्हें पड़ोसी देशों के जरिये निकालने के लिए सभी संबंधित देशों से समन्वय किया जा रहा है. 

Advertisement
Topics mentioned in this article