UAE से आ रहे विमान में लैंडिंग के दौरान आई खराबी, कोच्चि एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित

हालांकि विमान संख्या जी9- 426 सुरक्षित उतर गया. विमान में 222 यात्री और चालक दल के सात सदस्य सवार थे, कोचिन इंटरनेशनल एयरपोट अथॉरिटी ने यह जानकारी दी है. लैंडिंग के दौरान कोच्चि हवाईअड्डे पर पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया था. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कोच्चि एयरपोर्ट (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह से आ रही एयर अरेबिया (Air Arabia) की एक फ्लाइट को आज शाम केरल के कोच्चि एयरपोर्ट (Kochi airport) पर उतरते समय हाइड्रोलिक फेल्योर का सामना करना पड़ा. हालांकि विमान संख्या जी9- 426 सुरक्षित उतर गया. विमान में 222 यात्री और चालक दल के सात सदस्य सवार थे, कोचिन इंटरनेशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी (Cochin International Airport Ltd) ने यह जानकारी दी है. लैंडिंग के दौरान कोच्चि एयरपोर्ट पर पूरी तरह इमरजेंसी घोषित की गई थी. 

सीआईएएल के मुताबिक, "विमान रनवे 09 पर 19ः29 बजे सुरक्षित उतरा".

विमान के सुरक्षित उतरने के बाद 8ः22 बजे इमरजेंसी की स्थिति को वापस ले लिया गया. 

इमरजेंसी लैंडिंग के कई मामले

पिछले कुछ दिनों से विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग के कई मामले लगातार सामने आ रहे हैं. दिल्ली से जबलपुर जा रही स्पाइसजेट के विमान के केबिन में धुआं दिखने के बाद वापस लौटना पड़ा था, वहीं पटना से दिल्ली जा रहे स्वाइसजेट के विमान की भी इमरजेंसी  लैंडिंग कराई गई थी. यह दोनों घटनाएं 19 जून को हुई थीं, वहीं इससे पहले 28 मई को मुंबई से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जा रहे विमान के पायलट को विमान की खिड़की में दरार के बाद वापस मुंबई ले जाना पड़ा था. यह विमान भी स्पाइसजेट का था. 

ये भी पढ़ेंः

* जबलपुर जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट 5000 फीट की ऊंचाई से सुरक्षित लौटी दिल्ली, केबिन में दिखा था धुआं : ANI
* संसद परिसर में धरने-प्रदर्शन की इजाजत नहीं देना, लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला : शरद पवार
* "अन्तःकरण की आवाज पर राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करें", यशवंत सिन्हा ने कहा

स्पाइस जेट की गुजरात-मुंबई फ्लाइट की विंडशील्ड में दरार | पढ़ें

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: जलगांव ट्रेन हादसे में अब तक 11 की मौत, चश्मदीद ने क्या बताया?
Topics mentioned in this article