जलता हॉस्‍टल और कूदते छात्र... अहमदाबाद विमान हादसे का नया खौफनाक वीडियो देखिए

Ahmadabad plane crash: 12 जून को अहमदाबाद के मेघानी नगर क्षेत्र के पास एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान टेकऑफ के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में कुल 274 लोगों की मौत हो गई थी. मरने वालों में 241 यात्री शामिल थे. इस त्रासदी ने पूरे देश और दुनिया को झकझोर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

इस दुर्घटना में सिर्फ एक यात्री बच पाया था. विमान में दो पायलट सहित चालक दल के 10 सदस्य भी थे.

फटाफट पढ़ें

12 जून को अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान एक मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर क्रैश हो गया. सामने आए वीडियो में कई छात्र आग से बचने के लिए बालकनी से कूदते दिख रहे हैं.

क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
अहमदाबाद:

अहमदाबाद एयर इंडिया के विमान हादसे से जुड़ा एक नया वीडियो सामने आया है. जिसमें बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल के छात्र आग से जान बचाने के लिए बालकनी से कूदते नजर आ रहे हैं. दरअसल ये विमान उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद अस्पताल के हॉस्टल से टकरा गया था, जिससे भयानक आग लग गई थी. उसी दौरान हॉस्टल में कई छात्र मौजूद थे. आग को देखते ही ये छात्र अपनी जान बचाने के लिए बालकनी से कूदने लगे. इससे जुड़ा वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पीछे आग, आगे 'विश्वास'

इस विमान में सवार 242 में से 241 लोगों की मौत हो गई. केवल एक यात्री विश्वासकुमार रमेश इस भयानक प्लेन क्रैश में बचा था. सोमवार को इस हादसे का एक और चौंकाने वाला वीडियो सामने आया था. जिसमें प्लेन धू-धू कर जल रहा था और धुएं का बड़ा गुबार उठ रहा था. इसी दौरान विश्वासकुमार रमेश धुएं से निकलते हुए नजर आए. 

विश्वासकुमार को देख वहां मौजूद लोग हैरान हो गए और किसी को अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ. हर कोई सोच में पड़ गया कि आखिर कैसे कोई इतने भयानक हादसे में बच सकता है. कोई कैसे आगे की जोरदार लपटों से बाहर निकल सकता है. हादसे के बाद विश्वासकुमार को फौरन इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.