दिल्ली पहुंचे हिमाचल के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू, कैबिनेट विस्तार पर कही ये बात

हिमाचल प्रदेश के नए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू राजस्थान में राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल हो सकते हैं और इससे राज्य के नए मंत्रिमंडल के विस्तार में देरी हो सकती है. सुक्खू ने सोमवार को कहा था कि कांग्रेस आलाकमान से विचार-विमर्श करने के बाद ही मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा और इसमें पेशेवर, युवा और सभी वर्गों के प्रतिनिधि शामिल होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
CM सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नादौन से विधायक हैं.
नई दिल्ली:

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बुधवार को दिल्ली पहुंचे. सीएम सुक्खू हिमाचल सदन पहुंचे जहां पर उनका स्वागत किया गया. इस दौरान सीएम सुक्खू ने कहा कि आज सभी राष्ट्रीय नेताओं से मिलने का विचार है, जैसे-जैसे समय मिलता जाएगा, राष्ट्रीय नेताओं से मिला जाएगा. इसके साथ ही कैबिनेट विस्तार को लेकर सीएम सुक्खू ने कहा कि अभी चर्चा होगी उसके बाद जैसे ही कैबिनेट का विस्तार होगा तो बताया जाएगा.

इससे पहले हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने नव निर्वाचित मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को विभाग आवंटित किए हैं. इन विभागों के आवंटन को लेकर एक आधिकारिक सूचना भी जारी की गई, जिसके अनुसार डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री जल शक्ति, परिवहन और भाषा, कला एवं संस्कृति विभागों की जिम्मेदारी संभालेंगे. वहीं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वित्त, सामान्य प्रशासन, गृह, योजना, कार्मिक और अन्य ऐसे विभाग अभी अपने पास रखे हैं जिन्हें किसी मंत्री को आवंटित नहीं किया गया है.

हिमाचल प्रदेश के नए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू राजस्थान में राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल हो सकते हैं और इससे राज्य के नए मंत्रिमंडल के विस्तार में देरी हो सकती है. सुक्खू ने सोमवार को कहा था कि कांग्रेस आलाकमान से विचार-विमर्श करने के बाद ही मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा और इसमें पेशेवर, युवा और सभी वर्गों के प्रतिनिधि शामिल होंगे.

इससे पहले सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा लिए गए सभी फैसलों की समीक्षा करने की घोषणा की थी. सुक्खू ने उन अधिकारियों को बर्खास्त करने का आदेश दिया, जिन्हें हाल के महीनों में फिर से नियुक्त किया गया था या सेवा विस्तार दिया गया था. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण और तानाशाही करार दिया. 

सोमवार रात जारी आदेशों के अनुसार विभिन्न बोर्ड और समितियों के प्रमुखों और सदस्यों की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त की जाती हैं और सरकारी नौकरियों के लिए भर्तियां-जब तक कि राज्य भर्ती बोर्ड या आयोग के माध्यम से नहीं की गई हों – रोकी जाती हैं.

बता दें कि कांग्रेस ने 68 सदस्यीय विधानसभा में 40 सीटें जीती हैं. जिनमें से 10 सीट कांगड़ा, सात शिमला, चार-चार ऊना, सोलन और हमीरपुर में, तीन सिरमौर, दो-दो चंबा और कुल्लू तथा एक-एक सीट मंडी, बिलासपुर, किन्नौर तथा लाहौल और स्पीति में जीती है. मंत्रिमंडल में सभी क्षेत्रों को पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिया जाना है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

"गांधी परिवार का शुक्रिया": हिमाचल प्रदेश के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपनी मां को लेकर भी कही बड़ी बात

हमीरपुर से हिमाचल के दूसरे सीएम बने सुखविंदर सिंह सुक्खू, छात्र राजनीति से निकल बनाई अलग पहचान

"कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं" : हिमाचल के नए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्‍खू ने NDTV से कहा

Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की