कोर्ट की लड़ाई के बाद, टीम ठाकरे बनाम शिंदे गुट की पहली चुनावी लड़ाई

चुनाव आयोग ने सोमवार को उपचुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की. वोटों की गिनती 6 नवंबर को होगी. अंधेरी (पूर्व) सीट इस साल मई में लगातार दो बार सीट जीतने वाले लटके के निधन के बाद खाली हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना दिवंगत लटके की पत्नी रुतुजा लटके को मैदान में उतार सकती है.
मुंबई:

शिवसेना नेतृत्व के खिलाफ बगावत करने के बाद, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाला गुट मुंबई में अंधेरी (पूर्व) विधानसभा क्षेत्र के लिए 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में अपनी पहली लोकप्रियता टेस्ट का सामना करेगा, जिसका प्रतिनिधित्व शिवसेना विधायक दिवंगत रमेश लटके कर रहे थे. आगामी उपचुनाव ने काफी रुचि पैदा की है क्योंकि शिवसेना के दोनों गुट शिवसेना के "धनुष और तीर" के चिन्ह के लिए होड़ कर रहे हैं.

चुनाव आयोग फिलहाल 'असली' शिवसेना और चुनाव चिन्ह के आवंटन पर फैसला करने की याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है. चुनाव आयोग ने सोमवार को उपचुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की. वोटों की गिनती 6 नवंबर को होगी. अंधेरी (पूर्व) सीट इस साल मई में लगातार दो बार सीट जीतने वाले लटके के निधन के बाद खाली हुई है.

सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और शिंदे धड़े ने उपचुनाव में मुंबई नगर निकाय के पूर्व पार्षद मुर्जी पटेल को मैदान में उतारा है. इधर, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना दिवंगत लटके की पत्नी रुतुजा लटके को मैदान में उतार सकती है. पुणे में पत्रकारों से बात करते हुए राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना को उपचुनाव में उतारेगी.

मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार ने उपनगर अंधेरी में उपचुनाव के लिए रविवार को पार्टी के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया. उन्होंने ट्वीट किया कि मुरजी पटेल को स्थानीय लोगों का काफी समर्थन प्राप्त है. अंधेरी पूर्व विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मुंबई उपनगरीय जिले में स्थित 26 क्षेत्रों में से एक है. यह मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. दिवंगत लटके ने 2014 में कांग्रेस से सीट छीन ली थी. 2009 में, इसका प्रतिनिधित्व कांग्रेस के सुरेश शेट्टी ने किया था.

यह भी पढ़ें - 
-- "न्याय जरूर मिलना चाहिए...": लखीमपुर कांड के एक साल पूरा होने पर बोले मृतक किसान के पिता 
-- 
नाम है 'प्रचंड', रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जारी किया स्वदेशी हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर का VIDEO

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Voting Update: Manish Sisodia ने BJP समर्थक पर पैसे बांटने का लगाया आरोप | Delhi Police | AAP
Topics mentioned in this article