गुरुग्राम के बाद अब नवी मुंबई के एक मॉल को भी मिली बम से उड़ाने की धमकी

वीकएंड होने की वजह से मॉल के भीतर काफी भीड़ थी. ऐसे में जैसे ही बम (Mumbai Mall Bomb Threaten) होने की खबर मिली तो मॉल प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. उन्होंने ऐहतियात के तौर पर तुरंत मॉल को खाली करवा लिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नवी मुंबई के मॉल को बम से उड़ाने की धमकी.

गुरुग्राम के बाद अब नवी मुंबई के एक मॉल को भी बम से उड़ाने की धमकी (Navi Mumbai Mall Bomb Threaten) मिली है. गुरुग्राम की तरह ही आज सुबह ईमेल के जरिए नवी मुंबई के मॉल को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. जिसके बाद इस घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दीगई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वहां सर्च ऑपरेशन शुरू किया. नवी मुंबई पुलिस के मुताबिक़ यह एक हॉक्स कॉल हो सकता है. अभी तक आधिकारिक तौर पर हॉक्स कॉल की पुष्टि नहीं की गई  है. वहीं सर्च ऑपरेशन में भी पुलिस को कुछ नहीं मिला है.मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम के एंबियंस मॉल में बम लगे हैं, सब मरोगे... धमकी भरे ईमेल के बाद मचा हड़कंप

मुंबई के मॉल को बम से उड़ाने की धमकी

वीकएंड होने की वजह से मॉल के भीतर काफी भीड़ थी. ऐसे में जैसे ही बम होने की खबर मिली तो मॉल प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. उन्होंने ऐहतियात के तौर पर तुरंत मॉल को खाली करवा लिया. वहां पर अफरातफरी का माहौल बन गया. सामने आए वीडियो में मॉल के बाहर लोगों की भीड़ तो देखा जा सकता है.

Advertisement

गुरुग्राम के एंबियंस मॉल को भी बम से उड़ाने की धमकी

इससे पहले आज सुबह 12 बजे गुरुग्राम के एंबियंस मॉल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. जिसके बाद वहां हड़कंप मचा गया था.मॉल को तुरंत खाली करवा लिया गया था और पुलिस और  बम स्क्वाड दस्ते को भी तुरंत मौके पर बुला लिया गया था. मॉल प्रशासन को ईमेल के जरिए धमकी देते हुए कहा गया था कि मॉल के भीतर बम प्लांट हैं, सब मरेंगे. बिल्डिंग में बम इसलिए लगाया है क्यों कि वह अपनी जिंदगी से नफरत करता है. 

Advertisement

दिल्ली एयरपोर्ट को भी मिला था बम वाला ईमेल

इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. पिछले दिनों दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर भी धमकी भरा ईमेल भेजा गया था. उसमें कहा गया था कि दुबई जाने वाली फ्लाइट में बम है, जिसके बाद प्लेन की जांच की गई और फ्लाइट समय पर नहीं जा सकी. हालांकि पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. पता लगाने पर सामने आया कि इस धमकी के पीछे 13 साल का एक बच्चा था. उसने सिर्फ चेक करने के लिए धमकी भरा ईमेल भेजा था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025 Prayagraj: प्रयागराज महाकुंभ की सुरक्षा को लेकर बड़ी जानकारी | CM Yogi