
नई दिल्ली:
कोलकाता के प्रसिद्ध कारोबारी अमित अग्रवाल के खिलाफ ED के बाद अब CBI ने भी केस दर्ज किया है. कोर्ट के निर्देश के बाद सीबीआई ने एफआईआर दर्ज किया है.अमित अग्रवाल पर झारखंड के करीब 1000 करोड़ रूपये के अवैध खनन से जुडे़ मामले को दबाने के लिए अन्य लोगों को घूस देने का आरोप है. ED के द्वारा हुई कार्रवाई के बाद कानून से जुडे़ लोगों और जांच एजेंसी के अधिकारीयों को कानूनी पचड़े में फंसाने के लिए साजिश रचने का आरोप भी अमित अग्रवाल पर है.
सीबीआई ने इस मामले में कोलकाता और रांची में आज गुरुवार को छापेमारी भी की. जानकारी के अनुसार रांची और कोलकाता में छापेमारी के दौरान जांच एजेंसी को कई महत्वपूर्ण सबूत और दस्तावेज मिले हैं.
ये भी पढ़ें-
Featured Video Of The Day

Jallianwala Bagh हत्याकांड की साजिश का सच लेकर आ रही है ये Web Series | The Waking Of A Nation