प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को भाजपा मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में पार्टी का घोषणापत्र जारी किया और कहा कि पूरे देश को भाजपा के ‘संकल्प पत्र' का बहुत इंतजार रहता है. भाजपा ने ‘मेनिफेस्टो' की सुचिता को फिर स्थापित किया है. हमारा ‘फोकस' सम्मानपूर्वक और गुणवत्तापूर्ण जीवन पर और निवेश से नौकरी पर है.'' इस दौरान पीएम मोदी ने ओलंपिक खेलों की मेजबानी का जिक्र भी किया. पीएम ने कहा कि चंद्रयान के बाद अब गगनयान, जी-20 के बाद ओलिंपिक की मेजबानी भारत करेगा. दरअसल भाजपा के संकल्प पत्र में वादा करते हुए लिखा गया है कि "हम 2036 में ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए आईओए को समर्थन देंगे और प्रमुख अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों की मेजबानी के लिए स्टेडियम के साथ अत्याधुनिक प्रशिक्षण केंद्र एवं इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास करेंगे. हम खेलो इंडिया योजना में भारत के पारंपरिक खेलों को शामिल करेंगे."
भाजपा के किए गए महत्वपूर्ण वादे
प्रधानमंत्री ने देश की जनता से कई महत्वपूर्ण वादे करते हुए कहा कि मोदी की गारंटी है कि मुफ्त राशन की योजना आगामी पांच साल तक जारी रहेगी। वे यह सुनिश्चित करेंगे कि गरीब के भोजन की थाली पोषणयुक्त हो, उसके मन को संतोष देने वाली हो और सस्ती हो. उन्होंने कहा कि अब भाजपा ने संकल्प लिया है कि 70 वर्ष की आयु से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा. 70 साल से ऊपर का हर बुजुर्ग, चाहे वो गरीब हो, मध्यम वर्ग का हो या फिर उच्च मध्यम वर्ग से ही क्यों न हो, उन्हें 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी.
इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि 2014 में, जब प्रधानमंत्री मोदी संसदीय दल के नेता चुने गए थे, तब उन्होंने कहा था कि यह सरकार गरीब, गांव, और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को समर्पित है. उसी को कार्यरूप देते हुए 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने इन सारे आयामों को आगे बढ़ाने का काम किया है.
ये भी पढ़ें- "3 करोड़ और नए घर... ट्रांसजेंडर को भी आयुष्मान योजना में लाया जाएगा", घोषणापत्र पर PM मोदी