उस आरी का क्या किया आफताब अमीन पूनावाला ने, जिससे कथित रूप से किए थे श्रद्धा वालकर के टुकड़े

दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में आफताब ने बताया कि उसने श्रद्धा मर्डर में इस्तमाल आरी और ब्लेड को गुरुग्राम की DLF फेज 3 की झाड़ियो में फेंका है. वहीं, चापड़ उसने महरौली के 100 फीट रोड स्थित कूड़ेदान में फेंक दिया था. दिल्ली पुलिस की टीम 2 बार गुरुग्राम में उन झाड़ियो की जांच कर चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस में एक नया खुलासा
नई दिल्ली:

दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस में एक नया खुलासा हुआ है. जानकारी यह है कि आरोपी आफताब ने पूछताछ में दिल्ली पुलिस को वह जगह बता दी है, जहां उसने श्रद्धा की हत्या में इस्तेमाल हथियार फेंके थे. वहीं, श्रद्धा मर्डर केस में पुलिस ने आरोपी आफताब पूनावाला को कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया. कोर्ट ने 4 दिनों की रिमांड बढ़ा दी है.

दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में आफताब ने बताया कि उसने श्रद्धा मर्डर में इस्तमाल आरी और ब्लेड को गुरुग्राम की DLF फेज 3 की झाड़ियो में फेंका है. वहीं, चापड़ उसने महरौली के 100 फीट रोड स्थित कूड़ेदान में फेंक दिया था. दिल्ली पुलिस की टीम 2 बार गुरुग्राम में उन झाड़ियो की जांच कर चुकी है.

पहले दिन ( बीते शुक्रवार) की जांच के बाद दिल्ली पुलिस की टीम गुरुग्राम की झाड़ियो से कुछ सबूत लेकर निकली थी, जिसे CFSL जांच के लिए भेजा गया है. वहीx, दूसरे दिन यानी (बीते शनिवार) की जांच में दिल्ली पुलिस मेटल डिटेक्टर के साथ गुरुग्राम गई थी लेकिन उस दिन दिल्ली पुलिस खाली हाथ ही वापस लौटी. दिल्ली पुलिस आफताब को उस दुकान पर भी लेकर गई थी, जहां से आफताब ने आरी में लगने वाला ब्लेड खरीदा था. हार्डवेयर की ये दुकान आफताब के घर से महज 250 मीटर ही दूर है. 

आरोपी आफताब पूनावाला के वकील के मुताबिक कोर्ट में आफताब ने जज के सामने कहा कि जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं उन आरोपों में पूरी तरीके से सच्चाई नहीं है. लेकिन जो कुछ भी मेरे द्वारा किया गया वह गुस्से में किया गया था. आफताब ने कोर्ट को बताया कि वह जांच में पुलिस को पूरा सहयोग कर रहा है. आरोपी ने कहा कि ज्यादा दिन होने के कारण बहुत कुछ याद नहीं कर पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- 
MCD चुनाव प्रदूषित Vs मेरी चमकती दिल्‍ली का होगा : NDTV टाउनहॉल में दिल्‍ली कांग्रेस अध्‍यक्ष अनिल चौधरी
विदेशी यात्रियों को बड़ी राहत, भारत सरकार ने खत्म की Air Suvidha फॉर्म भरने की शर्त

Featured Video Of The Day
Dr Manmohan Singh ने Assam में क्यों लिया 700 रुपए किराए पर घर, क्या थी मजबूरी? मकान मालिकन ने बताया