अफगानिस्तान की नई सरकार के प्रमुख मुल्ला हसन अखुंद कौन हैं? 5 प्वाइंट्स में जानें

अफगानिस्तान पर कब्जा करने के करीब तीन सप्ताह बाद तालिबान ने मंगलवार को 'अंतरिम' सरकार का ऐलान कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद.
काबुल:

संयुक्त राष्ट्र की आतंकवादी सूची में शामिल मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद अफगानिस्तान में तालिबान की 'कार्यकारी सरकार' के प्रमुख होंगे. वहीं, अब्दुल गनी बरादर को डिप्टी बनाया गया है. तालिबान के संस्थापक मुल्ला उमर के बेटे मुल्ला याकूब को रक्षा मंत्री बनाया गया है, जबकि हक्कानी नेटवर्क के नेता सिराजुद्दीन हक्कानी का नाम आंतरिक मामलों के मंत्री के रूप में तय किया गया है.

  1. 20 वर्षों तक तालिबान की निर्णय लेने वाली शक्तिशाली इकाई ‘रहबरी शूरा' का नेतृत्व किया और मुल्ला हेबतुल्लाह के करीब माने जाते हैं.
  2. 2001 में अमेरिका के साथ युद्ध शुरू होने से पहले अफगानिस्तान में तालिबान सरकार में मंत्री थे. 
  3. उन्होंने 1996 से 2001 तक अफगानिस्तान में तालिबान की पिछली सरकार के दौरान विदेश मंत्री और उप प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया था.
  4. एक सैन्य नेता से ज्यादा धार्मिक होने के लिए जाने जाते हैं और कहा जाता है कि वह तालिबान के आध्यात्मिक नेता शेख हबतुल्ला अखुंदजादा का करीबी है.
  5. मुल्ला हसन तालिबान के शुरुआती स्थल कंधार से ताल्लुक रखते हैं और सशस्त्र आंदोलन के संस्थापकों में से हैं.
Advertisement
Featured Video Of The Day
Nawab Singh की निकली हेकड़ी, 12 करोड़ का आलीशान होटल सीज
Topics mentioned in this article