हिन्दुओं पर अत्यचार हो रहा है तो फिर...; बांग्लादेश क्रिकेट टीम के भारत दौरे पर आदित्य ठाकरे का सवाल

आदित्य ठाकरे ने कहा कि अगर हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों को हिंसा का सामना करना पड़ा, भाजपा द्वारा संचालित भारत सरकार बीसीसीआई पर इतनी नरमी क्यों बरत रही है और दौरे की अनुमति क्यों दे रही है? 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शिवसेना यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे
मुंबई:

शिवसेना यूबीटी गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने भारत मे होने जा रही भारत -बांग्लादेश क्रिकेट सीरीज पर सवाल उठाया है. आदित्य ठाकरे ने ट्वीट कर पूछा कि अगर बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्यचार हो रहा है तो फिर बांग्लादेश के साथ क्रिकेट क्यों? विदेश मंत्रालय से बस यह जानने की इच्छा है कि क्या बांग्लादेश में हिंदुओं को पिछले 2 महीनों में हिंसा का सामना करना पड़ा, जैसा कि कुछ मीडिया और सोशल मीडिया ने हमें बताया है?

आदित्य ठाकरे ने कहा कि अगर हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों को हिंसा का सामना करना पड़ा, भाजपा द्वारा संचालित भारत सरकार बीसीसीआई पर इतनी नरमी क्यों बरत रही है और दौरे की अनुमति क्यों दे रही है? यदि नहीं, तो क्या विदेश मंत्रालय बांग्लादेश में हिंसा के बारे में लगातार सोशल मीडिया और मीडिया कहानियों से सहमत है? यहां उनके ट्रोल दूसरे देश-बांग्लादेश में हिंसा के बहाने हम भारतीयों के बीच नफरत पैदा कर रहे हैं, जबकि बीसीसीआई क्रिकेट के लिए उसी बांग्लादेश टीम की मेजबानी कर रहा है.

Advertisement

मुझे आश्चर्य है कि जिन लोगों ने इस हिंसा के खिलाफ सक्रिय रूप से अभियान चलाया है, वे बीसीसीआई से बात क्यों नहीं करते और सवाल क्यों नहीं पूछते? या यह केवल भारत में नफरत पैदा करने और चुनावी प्रचार के बारे में है?

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff War Stock Market Crash: चंद मिनटों में 19 Lakh Crore स्‍वाहा, Share Market में हाहाकार