- जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष समेत तीनों पदों पर लेफ्ट के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है
- पिछली बार ऐतिहासिक रूप से एक सीट जीते वाली अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस बार खाली हाथ रही है
- JNU छात्र संघ की नई प्रेसिडेंट अदिति मिश्रा वाराणसी से हैं और जेएनयू में पीएचडी कर रही हैं
जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनाव के चारों पदों के लिए हुए चुनाव में लेफ्ट ने जीत हासिल की है. अध्यक्ष के अलावा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद भी वाम दलों की झोली में आ गए हैं. पिछली बार संयुक्त सचिव पद पर ऐतिहासिक जीत हासिल करने वाली अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) इस बार खाली हाथ रही है. लेफ्ट पार्टी की ओर से अध्यक्ष पद के चुनाव में अदिति मिश्रा ने जीत हासिल की है, जो यूपी से ताल्लुक रखती हैं.
अदिति मिश्रा बनीं जेएनयू छात्र संघ प्रेसिडेंट
वाम दल की उम्मीदवार अदिति मिश्रा ने जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया है. अदिति मिश्रा के बारे मे बताएं तो वह वाराणसी जिले से हैं. अदिति ऑल इंडिया स्टूडेंट्स यूनियन कार्यकर्ता के तौर पर लेफ्ट यूनिटी पैनल से जेएनयू चुनाव में अध्यक्ष पद पर मैदान में उतरी थीं.
बीएचयू से स्नातक
अदिति मिश्रा ने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातक किया. अब वो JNU के School of international studies के सेंटर फॉर कंपरैटिव पॉलिटिक्स एंड पॉलिटिकल थ्योरी में PHD कर रही हैं.अदिति के तौर पर कैंपस में छात्रों के बीच इनकी लोकप्रियता देखकर वामदलों ने इनको अध्यक्ष पद पर साझा उम्मीदवार बनाया. वाम दल में AISA, SFI और DSF शामिल है. अदिति मिश्रा AISA छात्र संगठन में कई सालों से काम कर रही हैं.
JNU में किस छात्र संगठन ने कितनी बार जीता चुनाव? ये रही पूरी टाइमलाइन
बनारस से स्कूली पढ़ाई के बाद उन्होंने जेएनयू दिल्ली का रुख किया. बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में सितंबर 2017 में विरोध प्रदर्शन के दौरान अदिति ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और महिला हॉस्टल की कर्फ्यू टाइमिंग को लेकर हो रहे भेदभाव का विरोध किया. वर्ष पांडिचेरी यूनिवर्सिटी में 2018 में अदिति ने वाइस चांसलर ऑफिस का घेराव में हिस्सा लिया था.वर्ष 2019 में जब विश्वविद्यालय प्रशासन ने तमाम पाठ्यक्रमों में ट्यूशन फीस बढ़ा दी तो बड़ा आंदोलन हुआ.
लैंगिक भेदभाव के खिलाफ मुखर
अदिति अभी जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में लैंगिक हिंसा विषय पर पीएचडी कर रही हैं. पीएचडी की सेकेंड ईयर छात्रा अदिति मिश्रा को जेएनयू में आंतरिक शिकायत कमेटी में चुना गया और जेएनयू छात्र संघ की शाखा के प्रति इसे जवाबदेह और जिम्मेदार बनाया. खासकर यौन उत्पीड़न से जुड़े मामलों को उन्होंने जोर-शोर से उठाया. पहले इस कमेटी में तीन सीटों में एक सीट पुरुष के लिए आरक्षित थी. लेकिन अब इसमें लैंगिक भेदभाव खत्म कर दिया गया है.
JNU Election Result 2025: महज 1,000 वोटों की गिनती बची, ABVP कर रही गजब
जेएनयू छात्रसंघ चुनाव अंतिम नतीजे (JNU Election Results 2025)
अध्यक्ष: अदिति मिश्रा को 1937 वोट मिले
उपाध्यक्षः के गोपिका ने 3101 वोट हासिल किए
महासचिवः सुनील यादव के खाते में 2002 वोट आए
संयुक्त सचिवः दानिश अली ने 2083 वोट जीते














