Adani stocks: अदाणी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयर हरे निशान पर बंद, मार्केट कैप 15 लाख करोड़ के पार

Adani Group stocks: आज कारोबार के अंत में सबसे ज्यादा 11.44% बढ़त दर्ज करते हुए अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस (Adani Energy Solutions Ltd) 1,184.00 के लेवल पर बंद हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Adani Group की फ्लैगशिप कंपनी Adani Enterprises 72.60 अंक (2.48%) की तेजी के साथ 3,005.00 पर पहुंचकर बंद हुआ है.
नई दिल्ली:

Adani Group stocks: आज यानी 3 जनवरी के कारोबार में अदाणी ग्रुप की लिस्टेड सभी कंपनियों के शेयर हरे निशान पर बंद हुए. शेयरों में आई शानदार बढ़त के चलते अदाणी ग्रुप का मार्केट कैप 15 लाख करोड़ के पार चला गया.अदाणी ग्रुप के निवेशकों के लिए आज का दिन मुनाफा वाला रहा है. अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) सहित अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी पोर्ट, अदाणी टोटल गैस, अदाणी गैस सहित अन्य सभी लिस्टेड कंपनियों के शेयर मजबूती के साथ बंद हुए हैं.

अदाणी एंटरप्राइजेज का मार्केट कैप 3.42 लाख करोड़ रुपए के पार
अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) 72.60 अंक (2.48%) की तेजी के साथ 3,005.00 पर पहुंचकर बंद हुआ है. दिन के कारोबार में यह 3,199.00 रुपये के करीब तक उछला था. आज अदाणी एंटरप्राइजेज का मार्केट कैप 3.42 लाख करोड़ रुपए के पार चला गया है.

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस सबसे ज्यादा उछलकर बंद
आज कारोबार के अंत में सबसे ज्यादा 11.44% बढ़त दर्ज करते हुए अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस (Adani Energy Solutions Ltd) 1,184.00 के लेवल पर बंद हुआ.

Advertisement

वहीं, अन्य कंपनियों की बात करें तो अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas Ltd) के शेयर 10 फीसदी की तेजी के साथ 1,100.95 पर, अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy Ltd) 5.95 फीसदी की तेजी के साथ 1,699.00 पर, अदाणी पावर (Adani Power Ltd) 4.99 फीसदी की तेजी के साथ 544.50  पर, अदाणी विल्मर 4.05% की बढ़त के साथ 381.45 रुपये पर और अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports and Special Economic Zone Ld) 1.58 फीसदी की तेजी के साथ 1,095.40 पर कारोबार का अंत किया.

Advertisement

इसके अलावा एनडीटीवी 3.75% की बढ़त के साथ 282.40,ACC ने 0.46% की तेजी के साथ2,277.80 पर, और अंबुजा सीमेंट 0.83% की तेजी के साथ 535.30 के लेवल पर  बंद हुआ.

Advertisement

क्यों है ग्रुप शेयरों में उछाल?
अदाणी ग्रुप शेयरों में ये उछाल सुप्रीम कोर्ट के अदाणी-हिंडनबर्ग केस (Adani-Hindenburg Case) की सुनवाई के चलते देखने को मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को अमेरिका स्थित शॉर्ट-सेलिंग फर्म की एक रिपोर्ट में अदाणी समूह की कंपनियों के खिलाफ लगाए गए आरोपों की सेबी द्वारा की जा रही जांच का को सही बताया है. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने  सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) की जांच रिपोर्ट में दखल देने से साफ तौर पर इंकार कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि एसआईटी (SIT) को  SEBI की जांच ट्रांसफर करने का कोई आधार नहीं है.

Advertisement

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

Featured Video Of The Day
Bihar Accident: नशे में धुत्त पिकअप चालक ने कुचले एक दर्जन से ज्यादा लोग, 5 की मौत |Damdaha
Topics mentioned in this article