मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को मैनेज करने के बाद अब अदाणी ग्रुप (Adani Group) नेपाल में एयरपोर्ट बनाने जा रहा है. एयरपोर्ट का मैनेजमेंट भी अदाणी ग्रुप ही देखेगा. नेपाल के वित्त मंत्री राम शरण महत ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अदाणी ग्रुप नेपाल में एयरपोर्ट्स (Airports in Nepal) और एनर्जी सेक्टर समेत कई पब्लिक सेक्टर में निवेश करेगा.
नेपाल के वित्त मंत्री राम शरण महत 'वाइब्रेंट गुजरात समिट' में हिस्सा लेने के बाद हाल ही में काठमांडू लौटे हैं. समिट के दौरान उनकी अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) से मुलाकात हुई थी. उन्होंने कहा कि गौतम अदाणी ने नेपाल में खास तौर पर भारत-नेपाल बॉर्डर के पास नए एयरपोर्ट के निर्माण का ऑफर दिया है.
इसके साथ ही अदाणी ने एनर्जी सेक्टर में निवेश करने और भैरवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट और दूसरे एयरपोर्ट का मैनेजमेंट संभालने की दिलचस्पी दिखाई है.
नेपाल के वित्त मंत्री ने कहा, “मैंने गौतम अदाणी को इस साल अप्रैल में होने वाले 'नेपाल इन्वेस्ट समिट' में हिस्सा लेने के लिए भी आमंत्रित किया. उन्होंने प्रतिबद्धता जताई है कि वह समिट में हिस्सा लेने के लिए पूरी कोशिश करेंगे.
उन्होंने कहा, "अदाणी ग्रुप की एक टीम ने हाल ही में काठमांडू का दौरा किया था. अदाणी टीम ने नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (CAAN) के डायरेक्टर जनरल प्रदीप अधिकारी के साथ बातचीत की. इस दौरान नेपाल के एयरपोर्ट सेक्टर में निवेश की संभावना पर चर्चा हुई.
Adani Group महाराष्ट्र में बनाएगा ₹50,000 करोड़ के निवेश से डेटा सेंटर
दावोस डायरी 2024: भारत का उद्भव और वैश्विक विश्वास की तलाश- गौतम अदाणी
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)