तंजानिया के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर में लॉन्ग टर्म पार्टनरशिप बनाएगा Adani Group : गौतम अदाणी

तंजानिया का Dar es Salaam Port रोडवेज और रेलवे के कनेक्टेड नेटवर्क का एक गेटवे पोर्ट है. अदाणी इंटरनेशनल पोर्ट्स होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड (AIPH) की ओर से साइन किए गए कंसेशन एग्रीमेंट से तंजानिया में अदाणी पोर्ट्स की एंट्री होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तंजानिया की राष्ट्रपति सुलुहु सामिया के साथ अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी.
डोडोमा:

एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन और अदाणी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने शुक्रवार को अफ्रीकी देश तंजानिया (Tanjania) की राष्ट्रपति सुलुहु सामिया (Suluhu Samia) से मुलाकात की है. अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) की सब्सिडियरी कंपनी ने पूर्वी अफ्रीकी देश में तंजानिया के दार-अस-सलाम पोर्ट पर एक टर्मिनल के ऑपरेशन और मैनेजमेंट के लिए तंजानिया पोर्ट्स अथॉरिटी के साथ 30 साल का कंसेशन एग्रीमेंट किया है.

गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तंजानिया की राष्ट्रपति से मुलाकात की जानकारी दी है. अदाणी ने लिखा, "संयुक्त गणराज्य तंजानिया की करिश्माई राष्ट्रपति सुलुहु सामिया से मिलना सम्मान की बात थी. अफ्रीका के भविष्य के बारे में उनका नजरिया और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण देशों में शामिल तंजानिया के साथ लॉन्गटर्म पार्टनरशिप की संभावनाओं पर चर्चा करना दिलचस्प रहा. हम तंजानिया में पोर्टस, रिन्युएबल एनर्जी, एयरपोर्ट्स, ट्रांसमिशन, ड्रिस्ट्रिब्यूशन और रेल समेत दूसरे सेक्टर में वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने में मदद करने के लिए उत्साहित हैं."

तंजानिया का Dar es Salaam Port रोडवेज और रेलवे के कनेक्टेड नेटवर्क का एक गेटवे पोर्ट है. अदाणी इंटरनेशनल पोर्ट्स होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड (AIPH) की ओर से साइन किए गए कंसेशन एग्रीमेंट से तंजानिया में अदाणी पोर्ट्स की एंट्री होगी.

अदाणी पोर्ट्स ऑपरेट करेगी दार-अस-सलाम पर कंटेनर टर्मिनल, तंजानिया अथॉरिटी के साथ 30 साल का समझौता

APSEZ ने एक बयान में कहा कि अदाणी पोर्ट्स के नेतृत्व वाला कंसोर्टियम 39.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर में तंजानिया में प्रोजेक्ट कंपनी का अधिग्रहण करेगा, जिसमें सभी पोर्ट हैंडलिंग डिवाइसेस और स्टाफ 39.5 मिलियन डॉलर में होंगे."

अदाणी पोर्ट्स भारत में सबसे बड़ा पोर्ट डेवलपर और ऑपरेटर है. पश्चिमी तट पर इसके 7 पोर्ट और टर्मिनल हैं. जबकि देश के पूर्वी तट पर इसके 8 पोर्ट और टर्मिनल हैं.

Advertisement

पेटीएम में हिस्सेदारी खरीदने की खबर पूरी तरह झूठ : अदाणी ग्रुप

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

Featured Video Of The Day
Republic Day 2025: कर्तव्य पथ पर परेड देखने आए लोगों ने क्या कहा? देखिए खास रिपोर्ट
Topics mentioned in this article