अदाणी ग्रुप के प्रमुख गौतम अदाणी ने विझिंजम पोर्ट को बताया भारत का प्रवेश द्वार, जानें और क्या कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केरल में विझिंजम पोर्ट का उद्घाटन किया. यह देश में गहरे पानी का सबसे बड़ा बंदरगाह है.अदाणी समूह के प्रमुख गौतम अदाणी ने एक्स पर कहा कि यह भारत में पहला गहरे समुद्र में स्वचालित बंदरगाह बनाने पर गर्व है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केरल में विझिंजम इंटरनेशनल डीपवाटर मल्टीपर्पज बंदरगाह का उद्घाटन किया.इसका निर्माण पर अदाणी ग्रुप ने 8,900 करोड़ रुपये की लागत से किया है. यह देश का पहला डेडिकेटेट कंटेनर ट्रांसशिपमेंट पोर्ट है. यह भारत में गहरे पानी का सबसे बड़ा बंदरगाह है. इस अवसर एक सोशल मीडिया पोस्ट में अदाणी ग्रुप के प्रमुख गौतम अदाणी ने कहा कि हमें भारत का पहला गहरे समुद्र में स्वचालित बंदरगाह बनाने पर गर्व है.

विझिंजम पोर्ट के उद्घाटन पर गौतम अदाणी ने क्या कहा है

गौतम अदाणी ने अपनी बात सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्वीटर पर रखी. उन्होंने पोस्ट में लिखा, ''आज विझिंजम में इतिहास, नियति और संभावना एक साथ आए. केरल का 30 साल पुराना सपना दुनिया के लिए भारत का प्रवेशद्वार बन गया.हमें भारत का पहला गहरे समुद्र में स्वचालित बंदरगाह बनाने पर गर्व है. भविष्य का वैश्विक ट्रांसशिपमेंट हब. यह दूरदर्शिता, लचीलापन और साझेदारी की जीत है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद. हम एक साथ मिलकर एक मजबूत और साहसी भारत की ओर बढ़ रहे हैं. जय हिंद.''

Advertisement

पीएम मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं

विझिंजम पोर्ट का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि इस बंदरगाह से केरल और देश में आर्थिक स्थिरता आएगी.इस अवसर पर देश में विकास का ब्योरा देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जहाजों में यात्रा करने वाले लोगों की संख्या के मामले में भारत दुनिया के शीर्ष तीन देशों में शामिल है.पिछले 10 सालों में हमारे बंदरगाहों की क्षमता दोगुनी हो गई है, उनकी दक्षता में सुधार हुआ है और वहां टर्नअराउंड समय में 30 फीसदी की कमी आई है.दरअसल टर्नअराउंड समय किसी बंदरगाह पर एक जहाज के पहुंचने से लेकर उसके प्रस्थान तक का कुल समय होता है.

Advertisement

इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात के लोगों को यह जानकर निराशा होगी कि अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने केरल में इतना बड़ा बंदरगाह बनाया है, जबकि वे पश्चिम भारतीय राज्य से आते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के बंदरगाह मंत्री वीएनवासवन ने कॉरपोरेट अदाणी समूह को वामपंथी सरकार का साझेदार बताना देश में हो रहे बदलावों को दर्शाता है.

Advertisement

विझिंजम इंटरनेशनल डीपवाटर मल्टीपर्पज बंदरगाह का निर्माण पर अदाणी ग्रुप ने किया है.

इस बंदरगाह को अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) ने विकसित किया है. एपीएसईजेड भारत का सबसे बड़ा बंदरगाह डेवलपर है. यह अडानी समूह का हिस्सा है.इस बंदरगाह को सफल परीक्षण के बाद पिछले साल चार दिसंबर को वाणिज्यिक कमीशनिंग प्रमाणपत्र मिला था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: 'देश का पैसा देश के काम आएगा'... विझिंजम बंदरगाह से कैसे बदल गया समंदर का सीन, PM मोदी ने बताया

Featured Video Of The Day
Bihar Caste Census पर Tejashwi ने PM Modi को पत्र लिख दिया सुझाव, एक सवाल भी उठाया | RJD | BJP
Topics mentioned in this article