अभिनेता विजय की टीवीके ने करूर भगदड़ पीड़ितों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये दिए

करूर में विजय की रैली के दौरान मची भगदड़ में 41 लोगों की जान चली गई थी, जबकि 60 से अधिक लोग घायल हुए थे. घटना के बाद टीवीके ने परिजनों को खोने वाले परिवारों को 20-20 लाख रुपये अनुग्रह राशि और घायलों को दो-दो लाख रुपये की राहत राशि देने की घोषणा की थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
चेन्नई:

अभिनेता-नेता विजय के राजनीतिक दल तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) ने शनिवार को कहा कि 27 सितंबर को करूर भगदड़ में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को 20-20 लाख रुपये की सहायता राशि दी गई है. टीवीके ने कहा कि यह राशि सीधे प्रभावित परिवारों के बैंक खातों में जमा करा दी गई है. पार्टी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘उनतालीस परिवारों को 20-20 लाख रुपये की राशि भेजी गई है, जो कुल मिलाकर 7.8 करोड़ रुपये होती है.''

टीवीके के एक पदाधिकारी ने बताया कि हालांकि, अभिनेता ने पीड़ित परिवारों से व्यक्तिगत रूप से मिलने और उन्हें सांत्वना देने के बाद अनुग्रह राशि वितरित करने की योजना बनाई थी, लेकिन उन्होंने यह सुनिश्चित करने का निर्णय लिया कि राहत राशि उन तक पहले पहुंचे. उन्होंने कहा कि अन्य प्रभावित परिवारों को भी अनुग्रह राशि मिलेगी.

सेल्वरानी ने भगदड़ में अपनी बेटी को खो दिया था. उन्होंने करूर में संवाददाताओं को बताया, ‘‘टीवीके सदस्यों ने 20 लाख रुपये जमा करने के लिए मेरे बैंक खाते का विवरण प्राप्त किया था. तदनुसार, आज राशि मेरे खाते में अंतरित कर दी गई.''

करूर में विजय की रैली के दौरान मची भगदड़ में 41 लोगों की जान चली गई थी, जबकि 60 से अधिक लोग घायल हुए थे. घटना के बाद टीवीके ने परिजनों को खोने वाले परिवारों को 20-20 लाख रुपये अनुग्रह राशि और घायलों को दो-दो लाख रुपये की राहत राशि देने की घोषणा की थी.

पार्टी ने पहले घोषणा की थी कि टीवीके पीड़ितों के परिवारों को गोद लेगी और दीर्घकालिक उपाय के रूप में शिक्षा एवं रोजगार प्राप्ति में उनकी सहायता करेगी. विजय ने प्रभावित परिवारों के प्रति अपना समर्थन दोहराया और कहा कि अधिकारियों से अनुमति मिलने के बाद वह निश्चित रूप से उनसे मिलेंगे.

विजय ने एक पत्र में कहा, ‘‘करूर में हुई असहनीय दर्दनाक घटना से हम बेहद दुखी हैं और अपने परिवार के सदस्यों की मृत्यु पर शोक व्यक्त कर रहे हैं. हम आपको एक बार फिर आश्वस्त करते हैं कि इस स्थिति में हम आपको हरसंभव सहायता और सांत्वना देने के लिए मौजूद रहेंगे.''

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, ‘‘जैसा कि 28 सितंबर को पहले ही घोषणा की जा चुकी है और टीवीके ने आज आरटीजीएस के माध्यम से पीड़ित परिवारों को 20-20 लाख रुपये भेजे हैं. हम आपसे विनम्र अनुरोध करते हैं कि इसे स्वीकार करें. ईश्वर की कृपा से हम इस कठिन समय से उबर जाएंगे.''

सुरेश

Featured Video Of The Day
Mamata Banerjee ED Raid: Bengal में I-PAC Office पर ED की छापेमारी के बाद TMC का हल्ला-बोल
Topics mentioned in this article