Siddhanth Kapoor Arrested: अभिनेता शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर एंटी ड्रग्स केस में गिरफ्तार

ड्रग्स लेने का आरोप लगने के बाद पुलिस ने सिद्धांत कपूर को बेंगलुरु में गिरफ्तार किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
ड्रग्स लेने का आरोप लगने के बाद पुलिस ने उन्हें बेंगलुरु में गिरफ्तार किया है.
बैंगलुरु:

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शक्ति कपूर के बेटे और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर को बेंगलुरु पुलिस द्वारा एंटी ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया गया है. दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से फिल्म जगत से जुड़े लोगों के ड्रग्स केस में नाम सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को सिद्धांत कपूर के खिलाफ कार्रवाई की गई है. ड्रग्स लेने का आरोप लगने के बाद पुलिस ने उन्हें बेंगलुरु में गिरफ्तार किया है. दरअसल, जांच में उनके ड्रग्स लेने की पुष्टि हुई है.

श्रद्धा कपूर से भी हो चुकी है पूछताछ

बता दें कि साल 2020 में, श्रद्धा कपूर को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा फिल्म स्टार सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़ी एक ड्रग जांच में अपना बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया था. एनसीबी जांच दल ने राजपूत की मौत से संबंधित ड्रग मामले और बॉलीवुड-ड्रग्स सांठगांठ के संबंध में उसका बयान दर्ज किया था.

Advertisement

एक होटल में कर रहे थे पार्टी 

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार अभिनेता शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर उन 6 लोगों में शामिल हैं, जिन्हें बीती रात एक बेंगलुरु के होटल में एक रेव पार्टी में छापेमारी के दौरान कथित तौर पर ड्रग्स का सेवन करते पाया गया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें -

देवेंद्र फडणवीस भी हमारे पक्ष में मतदान करेंगे, अगर... : बोले शिवसेना के संजय राउत

रांची हिंसा पर केंद्र ने राज्यपाल से मांगी रिपोर्ट, अब तक दर्ज हुई 25 FIR, 29 लोग नामज़द

Featured Video Of The Day
Delhi-NCR Heavy Rain: Gurugram का जो हाल हुआ, वो क्यों हर शहर को डरा रहा है? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article