उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कल्कि धाम संभल के पीठाधीश्वर और पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम औरंगजेब की कब्र के बचाव में उतरते हुए कहा कि किसी की कब्र या मजार तोड़ने की इजाजत सनातन धर्म नहीं देता. मुर्दों से लड़ना सनातन नहीं सिखाता. सनातन धर्म उन सभी आत्माओं का सम्मान करता है जो धरती से जा चुकी हैं.
'..संजय राऊत नया पाकिस्तान बनाना चाहते है'
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि हम दुश्मन का भी अपमान नहीं करते. आत्मा धर्म और लिंक से परे है, हम सभी आत्माओं का सम्मान करते हैं. किसी के दिल और आत्मा को दुखाना भारत की संस्कृति के खिलाफ है. उन्होंने सामना के लेख पर कहा कि राहुल गांधी के साथ मिलकर संजय राऊत नया पाकिस्तान बनाना चाहते हैं. इसलिए इस तरह के षड्यंत्रकारी लेख सामना में देखने को मिल रहे हैं. ये कांग्रेस के साथ मिलकर एक नया पाकिस्तान बनाना चाहते हैं.
'...राहुल गांधी को पार्टी से बाहर करना होगा'
उन्होंने कहा कि 2027 से पहले कांग्रेस का एक और विभाजन होगा और कांग्रेस वर्किंग कमेटी राहुल गांधी को पार्टी से निकालने का प्रस्ताव पास करेगी. अगर कांग्रेस को बचाना है तो राहुल गांधी को पार्टी से बाहर करना होगा. अखिलेश यादव पर भी तंज करते हुए कहा कि अखिलेश यादव को सियासत विरासत में मिली है. इसलिए वह अमानत में खयानत कर रहे हैं.
भारत मुर्दो से लड़ाई नहीं करता: प्रमोद कृष्णम
औरंगजेब की कब्र को हटाने के मामले पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि भारत मुर्दो से लड़ाई नहीं करता है, भारत का शौर्य-पराक्रम और भारत की बहादुरी इतिहास में दर्ज है. छत्रपति शिवाजी महाराज गुरु गोविंद सिंह,महाराणा प्रताप, या जितने भी हमारे राष्ट्रीय हीरो रहे है. इन्होंने कभी सनातन के सिंद्धान्त को नहीं तोड़ा और किसी की कब्र को हटाना ये तो तालिबान के काम है. सनातन इसकी अनुमति नहीं देता. दुश्मन के मर जाने के बाद भी हम उसका सम्मान करते है.
वक्फ बोर्ड को लेकर मुस्लिम संगठनों द्वारा जंतर-मंतर पर होने वाले विरोध प्रदर्शन और दूसरा शाहीन बाग बनाने की धमकियों पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि भारत किसी की धमकी में नहीं आया और नहीं भारत आतंकवादियों से डरता है. जहां तक वफ्फ बोर्ड का सवाल है तो तमाम मुस्लिम-भाई बहनों से प्रार्थना करता हूं कि सरकार पर भरोसा करें, उनका भला वफ्फ बोर्ड नहीं करेगा, उनका भला भारत के भले में है, यहां जो भूमि है वो भारत की है. इस देश की भूमि पर देश का कब्जा होना चाहिए. सरकार जनता के हित में फैसले लेती है. किसी भी भूमि पर अवैध तरीके से कब्जा करके ये मेसेज देना चाहते हैं ये जमीन हमारी हो गई तो इस देश पर एक बार मुगलों ने भी कब्जा किया था. वो भी चले गए. अंग्रेज भी चले गए तो उनकी क्या विसात है.
संभल जामा मस्जिद की चल रही पुताई पर रंग के विवाद पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि रंग किसी सम्प्रदाय का नहीं होता, जितने भी रंग हैं ये भारतीय संस्कृति के है. मुझे लगता है इस विवाद का कोई लॉजिक नही है.