बेंगलुरु के हॉस्टल में लड़की की बेहरमी से हत्या करने वाला आरोपी मध्य प्रदेश से गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक महिला की हत्या 23 जुलाई की रात को की गई थी. हमलावर ने कमरे में घुसकर कृति कुमारी को मार डाला था. कृति कुमारी बिहार की रहने वाली थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त बी दयानंद के अनुसार आरोपी को पकड़ने के लिए तीन टीमें बनाई गई थी.
बेंगलुरु:

बेंगलुरु में एक 24 वर्षीय युवती की हॉस्टल में बेरहमी से हत्या करने वाले आरोपी को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है. बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने एनडीटीवी से इस खबर की पुष्टि की. जानकारी के अनुसार आरोपी को मामले की जांच के लिए शहर लाया जा रहा है. हाल ही में बेंगलुरु के कोरमंगला स्थित एक 'पेइंग गेस्ट' में रहने वाली कृति कुमारी की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस के मुताबिक महिला की हत्या 23 जुलाई की रात को की गई थी. हमलावर ने कमरे में घुसकर कृति कुमारी को मार डाला था. कृति कुमारी बिहार की रहने वाली थी और वह शहर में एक निजी कंपनी में काम करती थी. 

हत्या से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था जिसमें एक व्यक्ति उसपर चाकू से हमला करते हुए देख रहा था. वीडियो में एक व्यक्ति पॉलीथीन बैग पकड़े हुए 'पेइंग गेस्ट' में घुसता है. वह दरवाजा खटखटाता है तथा कुछ देर बाद महिला को घसीटकर बाहर निकालता दिखाई देता है. पीड़िता हमले का विरोध करती है, लेकिन हत्यारा उसे पकड़कर गला रेत देता है और वहां से भाग जाता है. शोर-शराबा सुनकर इमारत में मौजूद अन्य महिलाएं मौके पर पहुंचीं लेकिन वे उसे बचा नहीं पातीं. लोगों ने तुरंत पुलिस को इस हमले की सूचना दी.

सूत्रों के अनुसार, आरोप कृति कुमारी के हॉस्टल में रहने वाली रूममेट का बॉयफ्रेंड है. आरोपी और रूममेट दोनों बेरोजगार है और इसको लेकर इनके बीच अक्सर झगड़ते होते रहते थे. अक्सर, जब लड़ाई बहुत बढ़ जाती थी, तो कृति कुमारी बीच-बचाव करती थी. कृति ने अपनी रूममेट को आरोपी से दूरी बनाने की सलाह दी थी.  सूत्रों ने बताया कि इससे वह भड़क गया और उसने कृति की हत्या कर दी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- पोस्टर पर शहीद बेटे का फोटो चूमने लगी मां... करगिल की बरसी पर इस तस्वीर ने कलेजा चीर दिया

Advertisement

Video : जानिए कैसे Maharashtra Cyber ने मिनटों में बचाए 30 Crores ?

Featured Video Of The Day
Delhi: सड़कों पर वाहनों की भीड़, यातायात नियमों की अनदेखी, अलकनंदा में Traffic की जानलेवा बदइंतजामी